- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- इलाज करेंगे डॉक्टर और सलाह देंगे...
इलाज करेंगे डॉक्टर और सलाह देंगे पंडित, सर्जनों ने पूछा ये हो क्या रहा है ?
डिजिटल डेस्क, भोपाल। शिवराज सरकार सितम्बर से ओपीडी में भविष्यवक्ताओं को भी बैठाएगी, जो मरीजों को सलाह प्रदान करेंगे। इसके लिए महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान से शिक्षित भविष्यवक्ताओं को नियुक्त किया जाएगा। ये विशेषज्ञ सप्ताह में तीन से चार घंटे ओपीडी में सलाह देंगे और सप्ताहांत में विशेष सेशन होगा। इस फैसले को लेकर देश के सर्जन बड़े खफा हैं।
सर्जनों की आला संस्था एसोसिएशन ऑफ़ सर्जन्स ऑफ इंडिया ने एमपी इकाई को निर्देश दिए हैं कि पता करें कि यह सब हो क्या रहा है। सोमवार को सरकार ने यह फ़ैसला लिया है कि सरकारी अस्पतालों में भविष्यवक्ता, वास्तु शास्त्री और हस्तरेखा विशेषज्ञ अन्य चिकित्सकों के साथ बैठेंगे। चिकित्सकीय परामर्श के बाद ये भविष्यवक्ता मरीजों को अपनी सलाह भी देंगे। इसके लिए एमपी सरकार और महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के बीच करार हो चुका है और उम्मीद है कि सितम्बर माह से यह नई व्यवस्था लागू हो जाए।
एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया के गवर्निंग काउंसिल मेम्बर व वरिष्ठ सर्जन डॉ.. केसी देवानी का कहना है कि एसोसिएशन के पदाधिकारी हैरान हैं कि आखिर एमपी सरकार यह कौन सी योजना ला रही है। दोनों ही विद्याएं एकदम अलग हैं, मरीजों को भ्रमित करने का कार्य क्यों किया जा रहा है।
बुधवार नहीं शनिवार को कराएंगे प्रसव
डॉ. देवानी ने बताया कि कई ऐसे मामले सामने आते हैं, जब परिजन गर्भवती महिलाओं का प्रसव या ऑपरेशन रोक देते हैं। किसी शुभ दिन या मुहूर्त के इंतजार में उस मासूम के साथ अन्याय किया जाता है, जो पहले ही 8-9 माह से गर्भ में रहता है। एल्गिन अस्पताल में ही पिछले दिनों एक बुजुर्ग महिला ने अपनी बहु का ऑपरेशन इसलिए नहीं होने दिया, क्योंकि उस दिन बुधवार था। उसका कहना था कि बुधवार को प्रसव हुआ तो बेटी होगी, जबकि शनिवार को बेटा होगा। अभी भी कई ज्योतिषी और अंक शास्त्री मरीजों को सलाह देते हैं कि वे इस दिन विशेष में ऑपरेशन कराएं तो बेहतर रहेगा। एमपी सरकार के इस कदम से अस्पतालों में एक अलग ही माहौल बन जाएगा। चिकित्सक तभी ऑपरेशन करते हैं, जब उसकी जरूरत होती है, पर यदि मरीज भविष्यवक्ता की सलाह मानेगा तो यहां टकराव की नौबत आएगी और चिकित्सक ठीक से काम नहीं कर पाएंगे।
Created On :   17 July 2017 7:42 PM IST