- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- उमरिया
- /
- विवाद सुलझाने गए डायल-100 के आरक्षक...
विवाद सुलझाने गए डायल-100 के आरक्षक पर हमला
मानपुर नगर क्षेत्र की घटना, एस्ट्रोसिटी एक्ट समेत आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज
डिजिटल डेस्क उमरिया । मानपुर में मारपीट की शिकायत सुलझाने गई पुलिस पर हमला हो गया। घटना में आरक्षक को हाथ में चोट आई है। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने युवक के विरुद्ध अपराध कायम कर हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस ने बताया सोमवार को अमित गुप्ता निवासी ब्लॉक कॉलोनी मानपुर के विरुद्ध मारपीट की सूचना डॉयल 100 को मिली थी। वायरलेस में सूचना के बाद पुलिस पार्टी घटना स्थल पर पहुंची। वहां अमित गुप्ता अपने घर के नजदीक स्थानीय कुछ लोगों से विवाद कर रहा था। बीच बचाव करते हुए आरक्षक छवि कोल ने समझाईश देने का प्रयास कर रहा था।
मारपीट करने वाले को लिया हिरासत में
इसी दौरान धारदार हथियार आरी रखे अमित ने पहले तो आरक्षक को ड्यूटी पीरियड में रोकने का प्रयास किया। फिर जातिगत गाली देते हुए छवि के हाथ में हमला कर दिया। हथेली में आरी लगते ही काफी खून बहने लगा। लिहाजा मौजूद अन्य साथी पुलिस कर्मियों ने बदमाश को हिरासत में ले लिया। कार्रवाई करते हुए अपराध कायम किया है।
Created On :   25 Feb 2021 6:13 PM IST