- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- आटो चालक की हत्या - अंतिम संस्कार...
आटो चालक की हत्या - अंतिम संस्कार के पहले कुदरी में मचा बवाल, गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस बल को ही खदेड़ा
डिजिटल डेस्क कटनी । रीठी थानांतर्गत ग्राम पंचायत कुदरी में किराया को लेकर हुए विवाद के बाद आटो चालक की हत्या का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। शनिवार को पीडि़त परिवार द्वारा रीठी-कटनी मार्ग पर चक्काजाम किया गया था। वहीं दूसरे दिन रविवार को भी कुदरी गांव में गहमागहमी का माहौल रहा। ग्रामीणों में आक्रोश इस तरह फैला हुआ है कि समझाइस देने गई पुलिस को भी खदेड़ दिया। पुलिस अफसरों के पहुंचने के बाद मृतक का अंतिम संस्कार सुरक्षा के बीच हुआ। सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिस ने अस्थाई चौकी का भी निर्माण कर दिया है।
पुलिस पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा
जानकारी अनुसार आटो चालक के परिजन व ग्रामीण अंतिम संस्कार नहीं कर रहे थे और आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े रहे। कुदरी गांव में बवाल की सूचना पाकर सबसे पहले मौके पर पहुंचे रीठी थाना प्रभारी व पुलिस को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों के खदेडऩे पर थाना प्रभारी रोहित यादव वहां से भागे और खुद को एक मकान में खुद को बंद कर लिया।
आरोपियों के परिवार को किया सुरक्षित
रविवार को तड़के ही आसपास के अन्य गांवो सहित कुदरी के लोगो में बढते आक्रोश को देखते हुए रीठी पुलिस ने आरोपियों के परिवार को सुरक्षित किया। इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर आरोपियों के परिवार को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया था। मृतक के चाचा रामरतन गड़ारी व सुदीना गड़ारी ने पुलिस द्वारा मामले को रफा-दफा करने व आरोपी परिवार को संरक्षण देने का आरोप लगाया। हालाकि रीठी पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
कुदरी में बनी अस्थाई पुलिस चौकी
जानकारी लगने के बाद एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा, डीएसपी राजेंद्र मिश्रा, रीठी तहसीलदार राजेश पांडेय भी मौके पर पहुंच गए और लोगों को समझाइस दी। मृतक के परिजन व ग्रामीण फरार आरोपियों की गिरफ्तारी न होने तक अंतिम संस्कार न करने की जिद पर अड़े थे। अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया तब कहीं मृतक का अंतिम संस्कार हुआ। पुलिस अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर कुदरी गांव में अस्थाई पुलिस चौकी भी बनवाया है।
यह है मामला
गौरतलब है कि रीठी थाना के ग्राम पंचायत कुदरी निवासी मुकेश गड़ारी पिता फूलचंद गड़ारी का आटो के किराया को लेकर गांव के ही वृन्दावन कुम्हार पिता भूखन कुम्हार, राकेश पिता भूखन कुम्हार, भूखन व इनके रिश्तेदारों से विवाद हो गया था। पांचो आरोपितों ने मिलकर मुकेश के ऊपर लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से हमला कर दिया था। परिजनों ने मुकेश को जबलपुर मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया था जहां उसकी मौत हो गई थी। इस घटना के बाद कुदरी सहित आसपास के गावों में आक्रोश फैल गया।
इनका कहना है
मृतक के परिजनों के सामने किसी ने यह अफवाह फैला दिया है कि पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई नहीं कर रही। इसी बात को लेकर उनमें आक्रोश है। अधिकारियों की मौजूदगी में उन्हें विधि सम्मत कार्रवाई कराने का भरोसा दिलाया गया है।
-रोहित यादव, थाना प्रभारी, रीठी
Created On :   9 Nov 2020 6:38 PM IST