- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- बाबा माधवशाह बाबा नारायण शाह वर्सी...
बाबा माधवशाह बाबा नारायण शाह वर्सी महोत्सव शुरू, देश के कोने कोने से पंहुचे श्रृद्धालु
डिजिटल डेस्क कटनी। दो दिवसीय बाबा माधवशाह बाबा नारायणशाह बर्सी महोत्सव का आज से माधवनगर में भव्य शुभारंभ हुआ। सतगुरू ईश्वरशाह के सानिध्य में हरे माधव सत्संग समिति द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आयोजित वर्सी महोत्सव को और भी अधिक भव्य रूप दिया गया है। करीब 50 हजार वर्गफीट में शाही पंडाल का निर्माण किया गया है। जिसकी सजावट का कार्य कोलकत्ता से आए हुए कारीगरों द्वारा किया गया है।
उमड़ रही अपार भीड़
मेले में पहले दिन ही अपार भीड़ उमडऩा शुरू हो गई है। अपार भीड़ को देखते हुए विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा की दृष्टि से 60 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही मेले के सुव्यवस्थित संचालन हरे नारायण चौक पर मेला कंट्रोल रूम द्वारा किया जा रहा है। मेला स्थल पर महिलाओं एवं पुरूषों के लिए अलग-अलग बैठक व्यवस्था, अलग-अलग लंगर व्यवस्था के साथ-साथ वाहन व्यवस्था, अमानती सामान गृह, पादुका सेवा केंद्र स्थापित किए गए हैं। पेयजल एवं चिकित्सा व्यवस्था की गई है। बाहर से आए हुए श्रद्धालुओं को रेलवे स्टेशनों से मेला स्थान तक वाहनों से पंहुचाया जा रहा है।
शोभायात्रा से हुआ शुभारंभ
आज सुबह 8 बजे हरे माधव दरबार से माधवनगर रोड रेलवे स्टेशन पर सतगुरू साहिब द्वारा मेले में आने वाले मेहमानों के सेवा कार्य का शुभारंभ किया गया। सुबह 9 बजे हरे माधव दरबार से विशाल शोभायात्रा निकाली गई जो सत्संग स्थल पर पहुंच कर संपन्न हुई। बाजे गाजे के साथ निकली इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु नाचते झूमते चल रहे थे। शाम 7 बजे से हरे माधव सत्संग कीर्तन आयोजित होगा। मंगलवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक हरे माधव भजन कीर्तन के साथ सतगुरू साहिब के अमृतमयी प्रवचन होंगे। दोपहर 1 बजे से लंगर का आयोजन किया गया है। शाम 7 बजे से हरे माधव सत्संग कीर्तन, बाल संस्कार के बच्चों के द्वारा तैयार सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं तदोपरांत सदगुरू साहब के प्रवचन होंगे।
Created On :   9 Oct 2017 5:24 PM IST