फेसबुक पर खराब सड़कों का डाटा जुटा रही कांग्रेस

bad data collecting congress on facebook
फेसबुक पर खराब सड़कों का डाटा जुटा रही कांग्रेस
फेसबुक पर खराब सड़कों का डाटा जुटा रही कांग्रेस

सौरभ सोनी, भोपाल। मानसून के दस्तक देते ही सड़कों ने दम तोडऩा शुरू कर दिया है। खस्ताहाल सड़कों की वजह से आवागमन तो खासा प्रभावित हो ही रहा, लोगों की जान पर भी बन आई है। नतीजतन अब मध्यप्रदेश में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेेस खराब सड़कों का मुद्दा लेकर आगामी विधानसभा के वर्षाकालीन सत्र में सरकार पर हल्ला बोलेगी। इसको लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी गई है। 

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर अपने अकांट में खराब सड़कों की फोटो डाल रहे हैं। इस फोटो के साथ एक टिप्पणी भी लिखी जा रही है कि 'यह खराब सड़क कहां कि है बताओं।' जिसके बाद इस फोटो पर सैकड़ों लोगों के कंमेंट आ रहे है साथ ही प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों की खराब सड़कों की फोटो भी कमेंट बाक्स में डाली जा रही है। 

एक ही दिन में सैकडों लोगों ने इस पोस्ट को खासा सराहा है और लोग अपनी समस्याएं भी बता रहे हैं। हालांकि पोस्ट के साथ यह भी साफ-साफ लिखा गया है कि यहां कोई किसी भी पार्टी पर टीका टिप्पणी नहीं करेगा। केवल जनसमस्याओं पर चर्चा होगी।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता भूपेन्द्र गुप्ता ने बताया कि हमने खराब सड़कों को तलाशने फेसबुक पर कैंपेन चलाया है। इसका अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है। लोग अपने क्षेत्रों की खराब सड़कों की फोटो हमे फेसबुक पोस्ट पर कमेन्ट बाक्स में भेज रहे हैं। यह डाटा एकत्र कर हम खराब सड़कों की स्थिति पर विधानसभा में सरकार का ध्यानकार्षण कराएंगे।

 

Created On :   3 July 2017 8:23 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story