- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- उमरिया
- /
- खिलाड़ियों को परोसा जा रहा था...
खिलाड़ियों को परोसा जा रहा था एक्सपायरी डेट का खाना, जिम्मेदारों का शोकॉज नोटिस
डिजिटल डेस्क उमरिया । 63वीं राष्ट्रीय खो-खो प्रतिस्पर्धा में बाहर से आये खिलाडिय़ों को दूषित खाद्य पदार्थों का भोजन परोसने की तैयारी थी। खाने के ठीक पहले जिला अध्यक्ष सोमवार रात औचक निरीक्षण में पहुंच गये। जांच में एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री मिली। खाद्य विभाग ने सैम्पल करवाये। लापरवाही मिलने पर जांच के लिए गठित दल को नोटिस जारी किया गया है। गौरतलब है कि सोमवार से प्रारंभ हुये खो-खो प्रतियोगिता में 29 राज्य के 450 से अधिक खिलाड़ी शामिल होने उमरिया आये हैं।
उल्लेखनीय है कि उत्कृष्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल में 12 राज्य से आये खिलाडिय़ों के ठहरने की व्यवस्था की गई थी। खिलाडिय़ों को भोजन के लिए जबलपुर से निर्धारित किसी मेस को जिम्मेदारी मिली हुई थी। सोमवार रात बच्चों को जैसे ही खाना परोसनी की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान कलेक्टर माल सिंह, शिक्षा विभाग तथा खाद्य अधिकारियों के साथ औचक जांच करने पहुंच गये। खाद्य पदार्थों की जांच में खाने के बंद पैकेट एक्सपायरी डेट के थे। लापरवाही मिलने पर कलेक्टर ने अधिकारियों को फटकारा। साथ ही खाद्य अमले को तत्काल सैम्पल लेते हुए प्रकरण पंजीबद्ध करने के निर्देश दिये हैं।
पांच प्राचार्यों को शोकॉज नोटिस
खिलाडिय़ों के ठहरने के स्थान शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की डियूटी लगाई गई है। खाने की जांच के लिए स्पेशल पांच प्राचार्य को तैनात किया गया था। पृथम दृष्टया खाने में मिली लापरवाही पर एक निजी स्कूल प्राचार्य सहित चार अन्य को नोटिस जारी हुआ है। निजी स्कूल आरसी इंग्लिस मीडियम संचालक विश्वजीत पाण्डेय सहित कालरी स्कूल प्राचार्य बीएस मरावी, कन्या स्कूल के ललन सिंह मरकाम, बिलासपुर के वीके मनवारे, तथा धनवाही प्राचार्य एआर कवर से जबाव मांगा गया है।
इनका कहना है
जांच के दौरान कुछ एक्सपायरी डेट के खाद्य पदार्थ व पैकेट मिले हैं। खाद्य विभाग को तत्काल सैम्पल लेते हुए प्रकरण पंजीबद्ध करने के निर्देश दिये हैं। जांच के लिए तैनात पांच प्राचार्यों की डियूटी भी लगाई गई थी। दूषित खाद्य पदार्थ मिलने से उनकी कमियां भी मिली है। इस संबंध में पांचों को नोटिस जारी हुआ है।
माल सिंह, कलेक्टर उमरिया।
Created On :   6 Dec 2017 4:27 PM IST