बागमति एक्सप्रेस की एसी बोगी से धुआं उठा - यात्रियों में मची दहशत

Bagmati express ac and jansadharan express gen coach caught fire
बागमति एक्सप्रेस की एसी बोगी से धुआं उठा - यात्रियों में मची दहशत
बागमति एक्सप्रेस की एसी बोगी से धुआं उठा - यात्रियों में मची दहशत

डिजिटल डेस्क, कटनी। बागमति एक्सप्रेस की AC तथा जनसाधारण एक्सप्रेस की जनरल बोगी से धुआं उठने से यात्रियों में दहशत मच गई। विगत दिनों ट्रेनों में हुई दुर्घटनाओं को लेकर यात्री रेलवे की अव्यवस्थाओं को लेकर खासे नाराज नजर आए। यात्रियों का कहना था कि सूचना के बाद भी इस बात को गंभीरता से न लिया जाना रेलवे की उदासीनता को प्रदर्शित करता है।

इस संबंध मे रेलवे द्बारा बताया गया कि ट्रेन क्रमांक 12577 दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल बागमति एक्सप्रेस की AC बोगी में तेज जलने की गंध और उठते धुएं की जानकारी रेलवे को दी थी, लेकिन ट्रेन आगे बढ़ती रही। जब ट्रेन मुख्य जंक्शन के प्लेटफार्म क्रमांक 5 से गुजर रही थी बोगी के नीचे से निकलता धुआं देखकर यात्रियों ने चेन पुलिंग कर हंगामा मचाना शुरू कर दिया, सूचना पाकर रेलवे स्टाफ और RPF स्टाफ मौके पर पहुंचे और तकनीकी दल को बुलाया गया। आनन फानन में कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर खराबी ठीक की। रेलवे द्वारा बताया गया कि बोगी की बैटरी ओवरहीट होने की वजह से इस तरह की परेशानी सामने आई थी। यात्रियों का कहना था कि रेलवे की इस लापरवाही से कभी भी आग लग सकती थी। उन्होंने विगत दिनों घटित ट्रेन हादसों के भी उदाहरण दिए। लगभग 1 घंटे तक ट्रेन प्लेटफार्म पर खड़ी रही कर्मचारी स्टाफ ने ट्रेन में आई खराबी को दूर किया इसके बाद ट्रेन रवाना हुई।

जनसाधारण एक्सप्रेस की बोगी में उठा धुआं, मचा हड़कंप
लोकमान्य तिलक से रक्सौल जा रही जनसाधारण एक्सप्रेस के जनरल बोगी में अचानक धुआं उठने  से यात्रियों में हड़कंप का माहौल बन गया। घटना कटनी जबलपुर रेलखंड की है यात्रियों ने बताया कि बोगी में तेज जलन की दुर्गंध और धुआं उठने से यात्रियों में हड़कंप का माहौल बना था ट्रेन के कटनी निवार के बीच में यात्रियों ने चेन पुलिंग कर दी और बोगी से नीचे उतर आए। सूचना पर चालक और गार्ड ने बोगी का मुआयना किया। बोगी के ब्रेक शू जाम होने को घटना का कारण बताया गया है। किसी तरह खराबी को ठीक कर ट्रेन को कटनी तक पहुंचाया यहां पहुंचने के बाद स्टाफ को सूचना दी गई ।

 

Created On :   30 May 2018 6:17 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story