- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- विदेशी पटाखों के विक्रय, भंडारण पर...
विदेशी पटाखों के विक्रय, भंडारण पर लगाया प्रतिबंध

डिजिटल डेस्क कटनी । विदेशी पटाखों को लेकर इस बार भी गृह मंत्रालय सख्त है। बाजारा में विदेशी पटाखों की बिक्री प्रतिबंधित कर दी गई और ई-कामर्स कंपनियों से विदेशी पटाखे मंगाने वालों पर भी नजर रखी जाएगी। भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय ने पिछले दिनों वीडियो कांफे्रंसिंग में राज्य सरकारों को विदेशी पटाखों पर प्रतिबंध को लेकर निर्देश जारी किए थे। केन्द्र सरकार के निर्देशों के तहत प्रदेश के गृह सचिव ने जिला कलेक्टर्स और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी कर विदेशी पटाखों की बिक्री पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि दीपावाली में चीनी पटाखों की भरमार रहती थी। इस बार बाजार में चीनी पटाखे देखने नहीं मिलेंगे। यदि किसी ने चोरी-छिपे विदेशी (चीनी) पटाखे बेचने का प्रयास किया तो जेल की हवा खा सकते हैं। गृह सचिव डॉ.मसूद अख्तर ने निर्देश दिए हैं कि विदेशी पटाखों के भंडारण, विक्रय एवं वितरण पर नजर रखी जाए। विदेशी पटाखों अवैध भंडारण, विक्रय एवं वितरण पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए पटाखा गोदामों, दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया जाए। गृह सचिव ने यह भी निर्देश दिए हैं कि ई-कामर्स साइट पर विदेशी पटाखों की आनलाइन बिक्री पर निगाह रखी जाए एवं नियमों का उल्लंघन करने पर वैधानिक कार्यवाही की जाए। एसडीएम बलवीर रमन का कहना है कि गृह मंत्रालय के निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा। पटाखों के लायसेंस जारी करते समय विके्रताओं को भी इसकी जानकारी दी जा रही है।
Created On :   31 Oct 2020 6:11 PM IST