बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व , बाघ ने श्रमिक पर किया हमला - घटना स्थल पर ही मौत

Bandhavgarh tiger reserve, tiger attacked laborers - died on the spot
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व , बाघ ने श्रमिक पर किया हमला - घटना स्थल पर ही मौत
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व , बाघ ने श्रमिक पर किया हमला - घटना स्थल पर ही मौत

डिजिटल डेस्क उमरिया । आज सुबह लगभग 6 बजे बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के महामन कैम्प में कार्यरत श्रमिक चिंता बैगा,उम्र लगभग 38वर्ष पर टाइगर ने हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया । घटना उस समय घटी जब मृतक शौच के लिए चौकी के समीप मैदान में गया हुआ था । अचानक एक बाघ ने उस पर हमला कर दिया और गर्दन से  घसीटकर ले जाने लगा।  बैगा का चिल्लाना सुनकर कैम्प के दूसरे श्रमिक बाहर आए तथा शोर मचाया। शोर सुनकर पास के ग्राम गोह डी के सरपंच व ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा बाघ को चिंता बैगा को घसीटकर ले जाते हुए देखा। ग्रामीणों के शोर मचाने पर बाघ भाग गया। ग्रामीणों द्वारा पास जाकर देखने पर चिंता बैगा मृत  पाए गए। बाघ द्वारा मृतक को खा नहीं पाया था। घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ विनसेंट रहीम,प्रभारी उप संचालक अनिल शुक्ला, परिक्षेत्र अधिकारी ताला,धमोखर , मगधी, खितौली,पर्यटन व स्टाफ मौके पर पहुंचा एवम् पुलिस को सूचना दी। मौके पर थाना प्रभारी मानपुर,चौकी प्रभारी ताला व पुलिस बल पहुंचा व कार्यवाही की। शव परीक्षण उपरांत मृतक के परिजनों को सौंपा गया व दाह संस्कार किया गया। मृतक के परिवार में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती शकुंतला के अलावा 2 बेटियां व एक बेटा है। शासन के नियमानुसार जनहानि प्रकरण के तहत परिक्षेत्र धमोखर के परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा रु 4 लाख की राशि मृतक के वारिस को देने का आदेश पारित किया गया है, जिसका भुगतान तात्कालिक रूप से पार्क विकास निधि से किए जाने हेतु मुख्य वन्य प्राणी अभि रक्षक द्वारा निर्देश दिए गए हैं। बाघ की सर्चिंग के लिए 3 हाथी लगाए गए हैं। क्षेत्र में रात्रि गश्त घटना स्थल से लगे क्षेत्रों में निरंतर करने के निर्देश क्षेत्र संचालक द्वारा दिए गए हैं।
 

Created On :   2 April 2020 6:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story