- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- उमरिया
- /
- बैंक ने नहीं किया एकाउंट होल्ड,...
बैंक ने नहीं किया एकाउंट होल्ड, खातेधारक दोबारा ठगी का शिकार -अब तक शिक्षिका को 1 लाख 47,800 रुपए की चपत
डिजिटल डेस्क उमरिया। नौरोजाबाद थाना क्षेत्र में एक शिक्षिका बैंक प्रबंधन की लापरवाही से दुबारा ठगी का शिकार हो गई। अलग-अलग किश्तों में फोन कॉल आने के बाद एप डाउनलोड के नाम पर घटना हुई। तीन माह के भीतर पीडि़ता के बैंक खाते से एक लाख 47 हजार 800 रुपए गायब हो चुके है। मंगलवार को उसने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक विकास साहवाल से की। एसपी ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।
मंगलवार को नौरोजाबाद वार्ड क्रमांक चार जीएम काम्पलेक्स निवासी गीता पटेल पति श्रीराम मिलन ने पुलिस को आवेदन दिया है। शिकायत अनुसार महिला का खाता क्रमांक 31398557172 स्टेट बैंक आफ इंडिया शाखा नौरोजाबाद में संचालित है। चूंकि वह पेशे से शासकीय शिक्षिका हैं। इसलिए मासिक वेतन भुगतान इसी खाते में आता है। पहली घटना में 25 जून को मोबाइल नंबर 8016106681 से फोन आया था। आरोपी ने खुद को बैंककर्मी बताकर किसी तरह महिला को योनो एप साफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए राजी किया। इसके पूर्व मदद के लिए उसने क्विक सपोर्ट को डाउनलोड करवा लिया। एप के माध्यम से पहले खाते की गोपनीय जानकारी हैक कर ली। फिर उसी दिन दो बार में 25 हजार तथा 77 हजार रुपए निकाल लिए। 26 जून को महिला ने इसकी सूचना स्थानीय बैंक प्रबंधन को दी थी। साथ ही आवेदन के माध्यम से खाते में लेनदेन पर रोक का आगृह भी किया था।
दूसरी बार लगा दिया चूना
महिला के आवेदन पर कार्रवाई चल ही रही थी कि 11 अगस्त को फिर बड़ी राशि बिना सूचना निकल गई। इस बार 45 हजार 800 रुपए दो किश्तों में निकाले गए। बैंक में खाता होल्ड आवेदन के बाद भी रुपए आहरित होने पर महिला को संदेह हुआ। जब वह नौरोजाबाद स्थित एसबीआई बैंक पहुंची। अपने खाते के होल्ड व अन्य सवाल जवाब पूछने शुरू किए तो बैंक मैनेजर ने गोल मोल जवाब देना शुरू कर दिया। महिला व उसका परिवार पहले भी आर्थिक नुकसान होने से परेशान था। बावजूद इसके शाखा में उन्हें सहारा देने की बजाए पदस्थ एकाउंटेंट ने अभद्रता पूर्ण बर्ताव किया। पीडि़ता ने 11 अगस्त को एसपी कार्यालय पहुंचकर पुलिस से बैंक प्रबंधन पर सख्त कार्रवाई की मांग की। इस तरह सायबर ठगी के संबंधित हफ्ते में दूसरा प्रकरण सामने आया है। इसके पूर्व पुलिस कॉलोनी कोतवाली में महिला शिक्षिका स्वाती गौतम के खाते से 24 लाख रुपए गायब हो चुके हैं।
Created On :   12 Aug 2020 3:37 PM IST