बरगी के कांग्रेस विधायक को जवाब देने मिला एक सप्ताह की मोहलत

Bargi Congress MLA got a reply for a week
बरगी के कांग्रेस विधायक को जवाब देने मिला एक सप्ताह की मोहलत
बरगी के कांग्रेस विधायक को जवाब देने मिला एक सप्ताह की मोहलत


डिजिटल डेस्क  जबलपुर। बरगी विधानसभा से हुए निर्वाचन को चुनौती देने वाली चुनाव याचिका में संशोधन के लिए दायर अर्जी पर जवाब पेश करने हाईकोर्ट ने कांग्रेस विधायक संजय यादव को समय प्रदान किया है। जस्टिस राजेन्द्र कुमार श्रीवास्तव  की एकलपीठ ने मामले की अगली सुनवाई 9 दिसंबर को निर्धारित की है। जितेन्द्र अवस्थी की ओर से दायर इस चुनाव याचिका में बरगी विधानसभा से विजयी हुए कांग्रेस उम्मीदवार संजय यादव के निर्वाचन को चुनौती दी गई है।
याचिकाकर्ता का आरोप है कि बरगी विधानसभा से चुनाव लडऩे के लिए उन्होंने भी आवेदन दायर किया, जो निर्वाचन अधिकारी ने अवैधानिक तरीके से निरस्त कर दिया। मामले पर पूर्व में जारी नोटिस के बाद कांग्रेस विधायक संजय यादव ने याचिका में लिए गए आधारों पर आपत्ति करके याचिका खारिज करने की प्रार्थना हाईकोर्ट से की थी। पिछली सुनवाई पर न्यायालय ने याचिकाकर्ता को याचिका में संशोधन की अनुमति देते हुए विधायक श्री यादव की आपत्तियां्र खारिज कर दी थी। मामले में आगे हुई सुनवाई दौरान उक्त संशोधन अर्जी पर जवाब देने विधायक की ओर  से समय की राहत चाही गई, जिसे मंजूर करते हुए अदालत ने सुनवाई मुलतवी कर दी।

Created On :   5 Dec 2019 4:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story