मुख्यालय से लगा है गांव, तरस रहा बुनियादी सुविधाओं को

Basic Facilities are not provided by government in ghanghri village
मुख्यालय से लगा है गांव, तरस रहा बुनियादी सुविधाओं को
मुख्यालय से लगा है गांव, तरस रहा बुनियादी सुविधाओं को

डिजिटल डेस्क उमरिया । जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत घंघरी में लोग एक अदद सड़क के लिए तरस रहे हैं। पूरे पंचायत में ज्यादातर सड़कें भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी हैं। पानी निकासी की व्यवस्था न होने से बारिश जैसे हालात हैं। गांव में कांजी हाउस, राशन दुकान व पंचायत जैसी शासकीय इमारतें खस्ताहाल हैं। शहर से लगे इस गांव की दुर्दशा देखकर विकास जैसे दावे कोसो दूर नजर आ रहे हैं।
सड़क में भर रहा तीन वार्ड का पानी
उमरिया से मानपुर मार्ग में घंघरी नाका से लेकर करकेली जनपद के इस गांव में तकरीबन एक हजार से अधिक आबादी है। वार्ड दीपेन्द्र सिंह, नीरत तिवारी, कन्हैया लाल, धीरेन्द्र बर्मन के मुताबिक वार्ड क्रमांक 12 आदिवासी बाहुल्य इलाका है। नागरिकों का कहना है यहां आसपास के 10 व 11 नंबर वार्ड से घरों का निकासी युक्त दूषित जल बहता है। सालों से निकासी के लिए नाली निर्माण नहीं हुआ। हालात ये हैं कि सूखे में यहां बारिश जैसे हालात बन रहे हैं।
पंचायत द्वारा गांव में नल-जल योजना के माध्यम से पानी सप्लाई की व्यवस्था है। 40 घरों में नल कनेक्शन भी दिये गये हैं। इसके अलावा चार हैण्डपंप स्थापित हैं। सरकारी रिकार्ड में सभी दुरुस्त हैं। दूसरी ओर गांव के धीरेन्द्र बर्मन, मुन्ना कोरी, सहित अन्य का कहना है पेयजल के लिए उन्हें दूसरों के घरों से पेयजल आपूर्ति करनी पड़ रही है। आदिवासी मोहल्ला में लगा हैण्ड पंप सालभर से सूखा पड़ा है।
चोरी हो गया कांजी हाउस का समान
ग्राम पंचायत द्वारा आवारा पशुओं पर लगाम लगाने कांजी हाउस का निर्माण करवाया गया था। सालों पहले भवन निर्माण के बाद खिड़की दरवाजे चोरी हो चुके हैं। दीवारे दरक चुकी हैं। बताया गया पशुओं के खुराक के लिए भी पंचायत ने कोई व्यवस्था नहीं की। यही हाल गांव की राशन दुकान व पंचायत भवन का है।
दशकों से गड्ढों में तब्दील सड़क
गांव के ओमप्रकाश, मुन्ना व अन्य लोगों ने बताया पंचायत द्वारा सड़क निर्माण घोर भेदभाव बरता गया है। निर्माण के दौरान पंचायत अपने चहेतों के घर तक सड़क बनाकर शेष जगह गुणवत्तायुक्त निर्माण कराया गया। नतीजा यह हुआ कि वार्ड क्रमांक 10, 11 की ज्यादातर सीसी सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं। वार्डवासियों के मुताबिक इस संबंध में हाल ही में एक शिकायती पत्र कलेक्टर को सौंपा जा चुका है।
इनका कहना है
वार्ड क्रमांक 10 में सड़क के किनारे अतिक्रमण है इसलिए नाली निर्माण नहीं हो रहा। इस संबंध में पंचायत द्वारा जानकारी कलेक्टर कार्यालय भेजी गई है। पानी के लिए व सड़क निर्माण के लिए प्रस्ताव स्वीकृत हैं। कार्य चल रहे हैं।
रामेश्वर असाटी, सचिव ग्राम पंचायत घंघरी।

 

Created On :   16 Dec 2017 4:24 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story