- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- उमरिया
- /
- पीट-पीटकर अधेड़ को मौत के घात उतारा...
पीट-पीटकर अधेड़ को मौत के घात उतारा - मामला जमीन के विवाद का

डिजिटल डेस्क उमरिया/चंदिया। कौडिय़ा गांव में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद में एक अधेड़ की जान चली गई। मृतक विशाली बर्मन पिता नमई (55) जत्राहार स्थित खेत पर काम करने गया था। इसी दौरान पड़ोसियों से जमीन को लेकर विवाद हो गया। आरोपियों ने कुल्हाड़ी, सब्बल व डंडे से पीट-पीटकर उसकी जान ले ली। घटना की खबर जैसे ही इलाके में फैली सन्नाटा फैल गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चंदिया टीआई केके त्रिपाठी दल-बल के साथ स्थल पर पहुंचे। चारों तरफ से घेराबंदी करते हुए हत्यारों की तलाश तेज कर दी है।
पुलिस जानकारी अनुसार जत्रहार गांव की आबादी क्षेत्र से कुछ दूर वीरान क्षेत्र में शामिल है। मृतक विशाली बर्मन का वहां खेत है। युवक घर से खेत में रोज की भांति सुबह काम करने के लिए निकला था। इसी दौरान करीब 11 बजे मृतक का पुत्र खेत की तरफ गया। वहां पिता के साथ कुछ लोग मारपीट कर रहे थे। उसे बचाने के लिए वह दौड़ा, तब तक विशाली मरणासन हाल में पहुंच चुका था। मौका पाकर आरोपीगण वहां से भाग खड़े हुए। मृतक के सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में लोहे के औजार से जोरदार प्रहार किया गया था। लगातार खून निकलने के चलते युवक की मृत्यु हो गई। परिजन खेत में ही पहुंच गए।
फेंसिंग को लेकर विवाद का अंदेशा
घटना की खबर लगते ही पुलिस टीम चंदिया से कौडिय़ा के लिए रवाना हुई। गांव की सीमा पर नाकेबंदी करते हुए स्पॉट को सील किया गया। खेत के निरीक्षण पर पुलिस को एक लोहे का सब्बल, कुल्हाड़ी व डंडा मिला। पास ही पड़ोसी के खेत में फेंसिंग के लिए गड्ढे किए गए थे। मौका-ए-वारदात पर मिले सुराग से अंदेशा जताया जा रहा है कि फेंसिंग के दौरान ही दोनों पक्षों में विवाद हुआ। चूंकि मृतक अकेले थे, इसलिए आरोपीगणों द्वारा जोरदार वार कर हत्या कर दी गई।
इनका कहना है -
घटना की खबर लगते ही पुलिस अधीक्ष के निर्देशन में स्थल व गांव की घेराबंदी कर दी गई है। हमारी अलग-अलग टीमें आरोपियों की पतासाजी में जुटी हुई हैं। युवक को सिर में गहरे वार से मारा गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही जल्द हत्या का खुलासा होगा।
केके त्रिपाठी, टीआई चंदिया।
Created On :   21 May 2020 6:32 PM IST