बेलगाम बल्कर ने मासूम को कुचला, मौके पर मौत -कैमोर थानांतर्गत देवरी मझगंवा मेें हादसा

Belgaum Balkar crushed innocent, died on the spot - accident in Deori Majhgwa under Camor
 बेलगाम बल्कर ने मासूम को कुचला, मौके पर मौत -कैमोर थानांतर्गत देवरी मझगंवा मेें हादसा
 बेलगाम बल्कर ने मासूम को कुचला, मौके पर मौत -कैमोर थानांतर्गत देवरी मझगंवा मेें हादसा

डिजिटल डेस्क  कटनी । कैमोर थानातर्गत देवरी मझगवां में तेज रफ्तार बल्कर वाहन ने घर के सामने खेल रही मासूम बालिका को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देकर चालक वाहन समेत भाग निकला। वहीं घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मासूम की दर्दनाक मौत पर परिजन मातम मना रहे थे तो वहीं घटना से लोगों में आक्रोश भी पनप गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइस देकर लोगों का गुस्सा शांत कराया। इसके बाद बालिका के शव को
पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। घटना के संबंध में हासिल जानकारी अनुसार कैमोर थाना क्षेत्र के ग्राम देवरी मझगवां निवासी विनय बर्मन की पुत्री अर्चना (4), शनिवार की सुबह अपने घर के सामने खेल रही थी। इसी दौरान वहां से गुजरे तेज रफ्तार वल्कर वाहन ने उसे चपेट में ले लिया जिससे बच्ची का करुण अंत हो गया। इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि प्रतिदिन यहां से भारी वाहन गुजरते हैं जिससे कई बार यहां दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। वाहनों को झुकेही मार्ग से गुजरने के निर्देश देने की बजाय उन्हें संकीर्ण बस्ती के बीच से गुजरने की खुली छूट दी जा रही है जिसका खामियाजा मासूम को जान देकर भुगतना पड़ा। एसडीओपी शिखा सोनी, नायब तहसीलदार जितेंद्र पटेल, थाना प्रभारी पंकजक शुक्ला एवं नायब तहसीलदार जितेन्द्र पटेल ने मौके पर पहुकर आक्रोशित ग्रामीणजनों को समझाइस दी और परिवारजनों से बात कर तत्कालिक 10 हजार रुपए की मदद मुहैया कराने के साथ ही आवश्यक कार्रवाई के आश्वासन दिए। 

Created On :   5 July 2020 7:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story