बेलगाम हाईवा ने बाइक सवार को कुचला, हुई मौत - बरही, कुटेश्वर मार्ग पर महानदी के समीप हुआ हादसा

Belgaum highway crushed bike rider, death - Barhi, accident occurred near Mahanadi on Kuteshwar road
 बेलगाम हाईवा ने बाइक सवार को कुचला, हुई मौत - बरही, कुटेश्वर मार्ग पर महानदी के समीप हुआ हादसा
 बेलगाम हाईवा ने बाइक सवार को कुचला, हुई मौत - बरही, कुटेश्वर मार्ग पर महानदी के समीप हुआ हादसा

डिजिटल डेस्क  कटनी ।  बरही थाना क्षेत्र के कुटेश्वर मार्ग पर महानदी के समीप तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक सवार युवक को चपेट में ले लिया। घटना में युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना कारित करने वाले वाहन को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है जबकि चालक फरार है। घटना के संबंध में थाना प्रभारी संदीप अयाची ने बताया कि विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बम्हौरी निवासी मनोज चौधरी पिता बाबूलाल चौधरी (22) मोटरसाइकिल में सवार होकर कुटेश्वर की तरफ जा रहा था। जब युवक महानदी के समीप से गुजर रहा था तभी अमरपाटन की ओर से बरही की तरफ जा रहे हाईवा क्रमांक एमपी 19 एचए 8819 ने बाइक सवार को चपेट में ले लिया जिससे घटना स्थल पर ही युवक की मौत हो गई। वहीं बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने मृतक का शवपरीक्षण कराने उपरांत मर्ग प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है।
 

Created On :   2 March 2021 6:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story