भोपाल में युवती से छेड़छाड़ करने वाला पुलिस कांस्टेबल बर्खास्त

bhopal reserve police personnel Dismissed in case of molested the girl
भोपाल में युवती से छेड़छाड़ करने वाला पुलिस कांस्टेबल बर्खास्त
भोपाल में युवती से छेड़छाड़ करने वाला पुलिस कांस्टेबल बर्खास्त

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक पुलिस कांस्टेबल द्वारा रात 12 बजे एक युवती के साथ शराब के नशे में छेड़छाड़ करने का सनसनी खेज मामला सामने आया था। घटना 21 नवंबर गुरुवार की है। इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए आरोपी आरक्षण निश्चय तोमर को बर्खास्त कर दिया है। अधिकारियों ने आरोपी आरक्षण पर विभागीय जांच बैठाई थी, इसके बाद कार्रवाई करते हुए उसे बर्खास्त कर दिया।

जानकारी के अनुसार गुरुवार रात 12 बजे भोपाल के पुलिस कॉलोनी जहांगीराबाद की एक 22 वर्षीय लड़की डीबी मॉल से अपने घर जहांगीराबाद पुलिस लाइन जा रही थी। इसी बीच एक कांस्टेबल निश्चय तोमर ने लड़की की गाड़ी को टक्कर मारी और उससे छेड़छाड़ भी की गई। कांस्टेबल ने इस दौरान कट्टा दिखाकर युवती को धमकाया भी था। उस रात पुलिस ने छेड़छाड़ का मामला तो दर्ज कर लिया था, लेकिन कॉन्स्टेबल के पास कट्टा होने का जिक्र नहीं किया था। हालांकि मामला सामने आने पर डीआईजी संतोष कुमार सिंह के दखल के बाद आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

इस घटना को सबसे पहले Bhaskarhindi.com ने जगजाहिर करते हुए पुलिस प्रशासन को मामले में कार्रवाई करने के लिए मजबूर कर दिया था। Bhaskarhindi.com की खबर को ट्विट करते हुए कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी भोपाल पुलिस और शिवराज सरकार पर अपनी नाराजगी व्यक्त की थी। सिंधिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी सवाल खड़े करते हुए आरोपी पुलिसकर्मी पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की थी।

ज्योतिरादित्य ने ट्विटर पर लिखा, "अब @ChouhanShivraj की नाक के नीचे #मध्यप्रदेश की राजधानी में ही महिलाएँ सुरक्षित नही- बेहद शर्म की बात है कि महिलाओं की रक्षा का जिम्मा संभालने वाले ही अब भक्षक बन गए है। मैं आरोपी पुलिसकर्मी पर सख़्त से सख़्त कार्यवाही की मांग करता हूँ।"

Created On :   25 Nov 2017 10:15 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story