- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- अमिताभ बच्चन को मिलेगा भोपाल के...
अमिताभ बच्चन को मिलेगा भोपाल के मास्टर प्लान में बदलाव से फायदा
डिजिटल डेस्क, भोपाल। सुपर स्टार महानायक अमिताभ बच्चन को भोपाल के मास्टर प्लान में बदलाव से फायदा होगा। उनकी पत्नी जया बच्चन राज्यसभा की सदस्य भी हैं, जया के नाम से राजधानी भोपाल की हुजूर तहसील के ग्राम सेवनिया गौड में पांच एकड़ कृषि भूमि है और इस पर अब फार्म हाउस बनाया जा सकेगा।
गौरतलब कि राज्य सरकार ने भोपाल विकास योजना 2005 में उपांतरणों की सूचना जारी कर दी है और ये उपांतरण 6 अक्टूबर के बाद प्रभावशील हो जाएंगे। इनमें वन आवास फार्म हाउस का प्रावधान किया गया है जिसके बारे में कहा गया है कि वन आवास के नियमन मप्र भूमि विकास नियम 2012 के नियम 17 के अनुरुप होंगे। नियम 17 में कहा गया है कि फार्म हाऊस एक एकड़ का हो सकेगा और इसकी अधिकतम ऊंचाई साढ़े सात मीटर हो सकेगी और फार्म हाऊस पर न्यूनतम सौ जीवित वृक्ष प्रति हैक्टेयर होंगे।
अमिताभ बच्चन की धर्मपत्नी के स्वामित्व वाली भोपाल की उक्त पांच एकड़ भूमि में छोटे झाड़ के जंगल हैं। इसे वर्ष 2010 में क्रय किया गया था और इसकी वर्तमान में कीमत करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये है। चूंकि भूमि विकास नियमों में कहीं भी वन आवास का उल्लेख नहीं है इसलिये भोपाल विकास योजना में उपांतरण में वन आवास का जिक्र किया गया है जिससे इन छोटे झाड़ के जंगल में भी फार्म हाऊस बनाये जा सकें।
यह भी मिलेगा लाभ
सिने अभिनेता अमिताभ बच्चन के अलावा उन निजी कृषि भूमि स्वामियों को भी एक नया लाभ कृषि पर्यटन सुविधा का मिलेगा जिनकी जमीनें भोपाल शहर से सटी हैं। उपांतरण में प्रावधान किया गया है कि भोपाल विकास उपांतरण में कृषि पर्यटन सुविधा के अंतर्गत न्यूनतम एक हैक्टेयर भूमि में निजी कृषि भूमि स्वामी कृषि फार्म, फूलोद्याल, फलोद्वान, मधुमक्खी पालन, पशुपालन, मछली पालन, सेरीकल्चर, कैंपिंग सुविधायें, कला प्रदर्शनी के लिये हाल, पर्यटकों के लिये काटेज, रेस्टोरेंट, योगा हाल, प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र, खेल सुविधा, गिम्ट शाम, रखरखाव के लिये कर्मचारी आवास, स्वीमिंग पूल और केवन निवासरत पर्यटकों के मनोरंजन हेतु ओपन थियेटर खोल सकेंगे।
Created On :   15 Sept 2017 2:59 PM IST