खड़े ट्रक से टकराई बाइक - युवक की मौत

Bike collided with parked truck, youth dies
खड़े ट्रक से टकराई बाइक - युवक की मौत
हादसा खड़े ट्रक से टकराई बाइक - युवक की मौत

 डिजिटल डेस्क, उमरेड। हाईवे पर राजुरवाडी ग्राम शिवार में शुक्रवार 11 मार्च की रात करीब 8.30 बजे के दौरान हुए सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी धनराज दादाराव कुकड़कर (41) बुधवारी पेठ, उमरेड निवासी  ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि, घर में हल्दी का कार्यक्रम होने से वह तथा उसका भांजा प्रवीण मारोती पाल (27) अलग-अलग बाइक से  खाना पकाने वाली महिलाओं को उमरेड में छोड़ा व वापस ऊंटी, भिवापुर लौट रहे थे। इस बीच राजुरवाड़ी शिवार में रोड के दाहिनी ओर ट्रक क्रमांक एमएच- 40 बीजी-8369 बगैर कोई भी इंडिकेटर या सुरक्षा व्यवस्था किए बिना के चालक ने खड़ा किया था। जो प्रवीण को दिखाई नहीं देने से उसकी बाइक क्रमांक एमएच-40, सीएफ- 4079 जा टकराई। हादसे में गंभीर रूप से घायल प्रवीण की मौत हो गई। फरियादी धनराज कुुकड़कर की शिकायत पर उमरेड पुलिस स्टेशन में भादंवि की धारा 279, 283, 304 के तहत मामला दर्ज किया गया। आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक राजू डोर्लीकर कर रहे हैं।
 

Created On :   13 March 2022 5:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story