- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Umred
- /
- विश्व शांति के लिए गौतम बुद्ध के...
विश्व शांति के लिए गौतम बुद्ध के विचारों की आवश्यकता- राजरत्न

डिजिटल डेस्क, उमरेड। विश्व में इन दिनों युद्ध की परिस्थिति को देखते हुए संपूर्ण विश्व में गौतम बुद्ध के शांति के विचारों पर चलने की आवश्यकता महसूस की जा रही है। यह विचार डाॅ. बाबासाहब आंबेडकर के नाती राजरत्न आंबेडकर ने व्यक्त किए। उमरेड के अडयाल ले-आउट परिसर में डाॅ. बाबासाहब आंबेडकर विचार मंच व भिक्खु संघ के संयुक्त तत्वावधान मंे 37वीं बौद्धधम्म परिषद का आयाेजन किया गया था। समारोह की अध्यक्षता बौद्धगया मुक्ति आंदोलन के प्रणेता भदंत आनंद महाथेरो ने की। परिषद का उद्घाटन मातोश्री प्रभादेवी संस्था साल्वा के संचालक व उद्योजक प्रमोद घरडे के हाथों हुआ।
मुख्य अतिथि के रूप में रमेश थेटे, डाॅ. राजाभाऊ टाकसांडे, अनिल जवादे, नीरज गुजर, रोशन पाटील, रामदास गजभिए, डाॅ. शिरीष मेश्राम, लव जनबंधु, राजू मेश्राम, संजय बंसोड़, राजेश वानखेडे, विवेक गजघाटे, नत्थू मेश्राम, राकेश बावनगढ़े, मिथुन माटे, विलास धनविजय, विश्वजीत थूल, बंडू म्हैस्कर, भदंत प्रियदर्शी सहित भिक्खु संघ उपस्थित था। सभास्थल में बाबासाहब के अस्थि कलश के साथ अतिथि गंगापुर चौक, कावरापेठ बौद्धविहार, नगर परिषद, इतवारी बाजार, संत जगनाडे चौक, तहसील, डाॅ. बाबासाहब आंबेडकर प्रतिमा, बायपास चौक आदि परिसर से होते हुए पहुंचे। इस अवसर पर उमरेड पत्रकार संघ के अध्यक्ष विनोद मेश्राम, विकास पिल्लेवान, डाॅ. बाबासाहेब स्मारक समिति के अध्यक्ष विजय गजघाटे, डाॅ. बाबासाहेब वाचनालय के अध्यक्ष निरंजन माटे, प्रा. शैलेन्द्र निकोसे आदि का सत्कार गौतम बुद्ध की प्रतिमा देकर किया गया। राजाभाऊ टाकसांडे, अनिल जवादे, रमेश थेटे आदि ने मार्गदर्शन किया। समारोह का संचालन भदंत राजरत्न ने किया। समारोह को सफल बनाने में मनोहर वानखेडे, संजय लोखंडे, मुकेश बहादुरे, स्वप्निल मालके, नीलकंठ पाटील, अजय वासनिक, हरीश माटे, लोकेश, संजय गणवीर आदि ने अमूल्य योगदान दिया।
Created On :   30 March 2022 8:45 AM IST










