खाई में गिरी बाइक, चाचा की मौत, भतीजा घायल

Bike fell in ditch, uncle dies, nephew injured
खाई में गिरी बाइक, चाचा की मौत, भतीजा घायल
सतना खाई में गिरी बाइक, चाचा की मौत, भतीजा घायल

डिजिटल डेस्क,सतना। उचेहरा थाना अंतर्गत परसमनिया में बाइक खाई में गिरने से अधेड़ की मौत हो गई, वहीं उसका भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि सुखलाल पुत्र कालू कोल 50 वर्ष, निवासी भटगवां, थाना नादन-देहात अपने भतीजे सुनील कुमार पुत्र यशवंत कोल 24 वर्ष, के साथ बाइक से रिश्तेदारी में पहाड़ी, थाना जसो, गया था। बुधवार रात को वापसी के दौरान तकरीबन 9 बजे जब बाइक सवार राजाबाबा मोड़ पर पहुंचे, तभी अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में सिर पर गंभीर चोट आने से सुखलाल की मौके पर मौत हो गई, जबकि सुनील बेहोश हो गया। रात भर वहीं पड़े रहने के बाद गुरूवार सुबह उसे होश आया, तो चाचा की तलाश करने लगा। काफी देर बाद जब खाई में मृत पड़े सुखलाल पर नजर गई तो वह सकते में आ गया और राहगीरों की मदद से फौरन डॉयल 100 पर सूचित किया, जिस पर परसमनिया चौकी प्रभारी बिसन सिंह मरावी घटना स्थल पर आए और शव को बाहर निकलवाकर उचेहरा में पोस्टमार्टम कराया।
 

Created On :   9 Sept 2022 3:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story