- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत,...
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत, चालक घायल
डिजिटल डेस्क उमरियापान । उमरियापान-सिहोरा रोड पर पकरिया में पेट्रोल पंप के समीप बेलगाम ट्रक ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे बाइक में पीछे सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक चालक घायल है। घटना की सूचना मिलने पर उमरियापान पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को उमरियापान शासकीय अस्पताल पहुंचाया। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। सहायक उपनिरीक्षक रविशंकर पांडेय ने बताया ग्राम मंगेली निवासी
रघुवीर सिंह का पुत्र कमलेश सिंह और उसका रिस्तेदार ललित सिंह बाइक में सवार होकर गेहूं पिसाने के लिये उमरियापान जा रहे थे। जब युवक पकरिया स्थित पेट्रोलपंप के समीप से गुजर रहे थे तभी सामने से आ रहे ईंट लोड ट्रक क्रमांक एमपी 20 जीबी 0308 ने बाइक को टक्कर मार दी और अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया। हादसे में मोटरसाइकिल में पीछे बैठे ढीमरखेड़ा थानांर्गत ग्राम रिछाई निवासी ललित सिंह पिता दुर्गम सिंह (19) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक ग्राम मंगेली अपने फूफा के यहां गया था। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने उपरांत शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया और मर्ग प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। घटना के बाद फरार हुए चालक की तलाश पुलिस कर रही है।
खंभे से टकराई बाइक, एक की मौत
रीठी थाना क्षेत्र से कटनी की ओर लौट रहे बाइक सवार किशोर उस समय दुर्घटना का शिकार हो गए जब उनकी बाइक अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गई। जानकारी अनुसार राम गुप्ता (16) निवासी गांधीगंज, ऋषभ सोनी (16) निवासी गर्ग चौराहा और पीयूष गुप्ता (16) निवासी गुप्ता कालोनी मोटरसाइकिल में सवार होकर रीठी स्थत वसुधा वाटर फॉल देखने गए थे। जब युवक दोपहर में वापस लौट रहे थे तभी रास्ते में उनकी बाइक खंभे से टकरा गई जिस दौरान तीनों किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया जहां उपचार के दौरान ऋषभ सोनी की मौत हो गई जबकि दो किशोर इलाजरत हैं।
Created On :   5 Oct 2020 6:28 PM IST