- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक की चपेट...
राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक की चपेट में आया बाइक सवार,मौत
डिजिटल डेस्क सतना। मैहर थाना अंतर्गत अमडा नाला के पास तेज रफ्तार की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना पर पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कुटाई निवासी इंद्रपाल पटेल पुत्र लक्ष्मण पटेल 38 वर्ष अपनी बाइक क्रमांक एमपी 19 एमक्यू 1996 पर सवार होकर गुरुवार शाम को बेरमा से लौट रहा था। तकरीबन 6 बजे जब वह अमडा नाला के पास पहुंचा तभी कटनी की तरफ से आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी 16 एच 0502 के चालक ने लापरवाही पूर्वक बाइक को टक्कर मारते हुए चपेट में ले लिया। इस हादसे में बाइक सवार इंद्रपाल पटेल की टायर के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आरोपी चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला। यह खबर किसी ने डायल 100 पर दी तो पुलिस ने मौके पर जाकर मृतक के शव को उठवाकर अस्पताल की मरचुरी में रखवा दिया,तो ट्रक जब्त कर थाने ले गई। मृतक के पास मिले कागजात व मोबाइल से उसकी शिनाख्त कर परिजन को सूचित कर दिया गया।
एनएच पर ठप्प हो गया यातायात
इस दुर्र्घटना के कारण राष्ट्रीय राजमार्र्ग 30 पर लंबा जाम लग गया था। वाहनों की दूर-दूर तक कतार नजर आ रही थी। ऐसे में जाम खुलवाने के लिए पुलिस को खासी मसक्कत करनी पड़ी। मृतक का शव उठवाने और ट्रक-बाइक को हटाने के बाद ही आवागमन सामान्य हो पाया।
Created On :   29 Nov 2019 2:05 PM IST