- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- महानदी पुल से गिरे बाइक सवार, एक...
महानदी पुल से गिरे बाइक सवार, एक सुरक्षित बचा, दूसरे दिन मिला दूसरे का शव
डिजिटल डेस्क कटनी । विजयराघवगढ़, बरही मार्ग पर हिनोता घाट पर बने महानदी के पुल से गुजर रहे युवक बाइक फिसलने से नदी में गिर गए। पानी में डूब रहे एक युवक के चिल्लाने पर वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने नदी में छलांग लगा दी और उसे सुरक्षित बचा लिया। वहीं दूसरा युवक पानी में डूब गया जिसकी तलाश काफी करने के बाद भी उसका पता नहीं चला। 12 घंटे बाद सुबह 6 बजे से चल रहा था रेस्क्यू इसके बाद मिली युवक की लाश,रात में नदी में डूबा था युवक। जानकारी के मुताबिक बरही के समीप स्थित ग्राम बचहा निवासी अभय जायसवाल और सतीश नामक युवक बाइक पर सवार हो कर विजयराघवगढ़ थानांतर्गत ग्राम करीतालाई गए थे। सोमवार की रात जब बाइक सवार गांव वापस जा रहे थे तभी लगभग पौने 11 बजे महानदी पुल से गुजरते समय बाइक स्लिप हो गई और युवक नदी में गिर गए। अभय को सुरक्षित निकाल लिया गया है जबकि सतीश की तलाश पुलिस द्वारा ग्रामीणों की सहायता से करवा रही है। मौके पर मौजूद उपनिरीक्षक प्रियंका केवट ने बताया कि अंधेरा होने की वजह से युवक की तलाश करने में अड़चन आ रही है। कटनी से रेस्क्यू टीम के आने के बाद सुबह तक ही सतीश के मिलने की संभावना है।
Created On :   28 July 2020 7:28 PM IST