महिला के गले की चेन ले उड़ा बाइक सवार

Bike rider snatched the chain around the womans neck
महिला के गले की चेन ले उड़ा बाइक सवार
वर्धा महिला के गले की चेन ले उड़ा बाइक सवार

डिजिटल डेस्क, वर्धा। स्थानीय चितोडा परिसर में अज्ञात चेन स्नेचर मोटर-साइकिलर पर आया और गेट के सामने बातचीत कर रही  महिला के गले से चेन उड़ा ले गया। यह घटना सोमवार को सामने आयी है। फरियादी की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 392 भादंवि के तहत मामला दर्ज किया गया। बता दें कि, संत तुकड़ोजी वार्ड हिंगणघाट निवासी फरियादी नेहा महेंद्र गिरी घर का कार्य करती है। फरियादी गेट के बाहर अपनी बहन और भाई के साथ बातचीत कर रही थी। इतने में अज्ञात मोटर साइिकल चालक ने महिला के गले में पहनी हुई सोने की चेन 7 ग्राम  व ओम का लॉकेट कुल 8 ग्राम कीमत 40 हजार रुपए खींचकर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज किया। आगे की जांच पुलिस कर रही है।

Created On :   4 May 2022 8:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story