बाइक सवारों ने की फायरिंग, बाल-बाल बचा पटवारी

Bike riders firing, narrowly escaped Patwari
बाइक सवारों ने की फायरिंग, बाल-बाल बचा पटवारी
बाइक सवारों ने की फायरिंग, बाल-बाल बचा पटवारी

डिजिटल डेस्क कटनी । रास्ता रोककर बाइक सवार युवकों ने कार से पेशी में जा रहे पटवारी पर फायरिंग कर दी। सतर्कता बरतते हुए पटवारी नीचे झुक गया जिससे गोली कार की कांच चीरते हुए निकल गई और पटवारी बाल-बाल बच गया। विजयराघवगढ़ थानंातर्गत ग्राम डिठवारा के पास बीच सडक़ पर दिन दहाड़े गोली कांड से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस द्वारा आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।
पेशी में जा रहा था पटवारी
जानकारी मुताबिक मुड़वारा में पदस्थ पटवारी राघवेंद्र सिंह राजपूत गुरुवार को पेशी में जा रहे थे। जब पटवारी की कार सुबह साढ़े 11 बजे डिठवारा के समीप से गुजर रही थी उसी दौरान बाइक पर सवार तीन युवक वहां पहुंचे और कार रोक लिया। पटवारी माजरा समझ पाते उससे पहले ही एक युवक ने कट्टे से फायरिंग कर दी। इस दौरान पटवारी ने सतर्कता दिखाई जिससे वह सुरक्षित बच गए।
दो वर्ष पहले हुआ था विवाद
पटवारी द्वारा खबर देने पर थाना प्रभारी विजय अंभोरे पुलिस कर्मियों को साथ लेकर घटना स्थल पर पहुंचे और विवेचना शुरू की। मौके से खाली कारतूस भी बरामद किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार पटवारी राघवेंद्र सिंह दो वर्ष पूर्व कैमोर में पदस्थ थे। उसी दौरान मामूली कहासुनी के बाद अभिलाष कुमार, करण शर्मा व जयवंदू सिंह के साथ उनकी हाथापाई हो गई थी। इसी मामले की पेशी में वे विजयराघवगढ़ न्यायालय जा रहे थे तभी बाइक सवारों ने उन पर फायरिंग कर दी। आरोपी कौन हैं यह ज्ञात नहीं हो पाया है। पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
 

Created On :   20 Dec 2019 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story