मिचकुरिन मोड़ पर बाइकों की भिड़ंत, एक की मौत, 3 घायल

Biker collides on Michchurin turn, one killed, 3 injured
मिचकुरिन मोड़ पर बाइकों की भिड़ंत, एक की मौत, 3 घायल
मिचकुरिन मोड़ पर बाइकों की भिड़ंत, एक की मौत, 3 घायल


डिजिटल डेस्क सतना। मझगवां थाना अंतर्गत मिचकुरिन के पास बाइकों की भिड़ंत में किशोर की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पटनी निवासी रामप्रताप मवासी और गेंदमन मवासी पुत्र दादूराम मवासी 16 वर्ष, शनिवार दोपहर को बाइक क्रमांक एमपी-19एमएच-6501 पर सवार होकर पिंडरा जा रहे थे। तकरीबन डेढ़ बजे मिचकुरिन मोड़ के पास पीछे से आई बस के चालक ने तेज हार्न बजाया, जिससे बाइक चालक हड़बड़ा कर सड़क की दूसरी तरफ चला गया और सामने से आई बाइक क्रमांक एमपी-19एमबी-8794 से भिड़ंत हो गई। इस हादसे में गेंदमन की मौके पर ही मौत हो गई तो रामप्रताप समेत दूसरी गाड़ी में सवार अजय कोल पुत्र दयाराम 19 वर्ष निवासी पिंडरा और इंद्रजीत उर्फ मुकेश कोल पुत्र लवकुश कोल 18 वर्ष निवासी बरहा को गंभीर चोटें आईं। तीनों को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने मझगवां स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार कर डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं बाइकों को जब्त कर जांच शुरू कर दी गई है। 

Created On :   2 March 2020 12:06 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story