बिलासपुर : विधानसभा क्षेत्र 24-मरवाही उपनिर्वाचन 2020 में मतदान केन्द्रों पर बनाए जाएंगे वोटर सेल्फी जोन

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
बिलासपुर : विधानसभा क्षेत्र 24-मरवाही उपनिर्वाचन 2020 में मतदान केन्द्रों पर बनाए जाएंगे वोटर सेल्फी जोन

डिजिटल डेस्क, बिलासपुर। उत्कृष्ट सेल्फी पर मिलेगा दो हजार रुपये का पुरस्कार बिलासपुर 27 सितंबर 2020। विधानसभा क्षेत्र 24-मरवाही उप निर्वाचन 2020 में युवा मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु मरवाही विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर वोटर सेल्फी जोन की स्थापना की जाएगी। मतदाता वोटर सेल्फी जोन में मोबाईल से अपनी सेल्फी खींच सकेगा। मतदाता अपना सेल्फी सोशल मीडिया, फेसबुक, ट्विटर अथवा ईमेल के माध्यम से मतदान दिवस के तीसरे दिवस के समाप्ति तक कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ को भेज सकेंगे। विधानसभा क्षेत्र 24-मरवाही उप निर्वाचन 2020 हेतु 10 उत्कृष्ट सेल्फी का चयन कर सेल्फी प्रेषित् करने वाले मतदाता को राशि दो हजार रूपये का पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। यह ध्यान रखना आवश्यक है कि सेल्फी मतदान दिवस को मतदान केन्द्र के समीप स्थापित सेल्फी पोस्टर के समीप ही खींची गई हो।अमिट स्याही युक्त तर्जनी उंगली दिखाते हुए सेल्फी खींची गई हो।प्रतियोगिता में सेल्फी ही मान्य होगी अर्थात स्वयं के द्वारा खींची गई फोटो ही मान्य होगी। मतदान दिवस को खींची गई सेल्फी, मतदान दिवस के तीसरे दिवस के समाप्ति तक कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ को प्राप्त हो जानी चाहिए, इसके बाद प्राप्त प्रविष्टिया अमान्य होगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमतीं रीना कंगाले ने वोटर सेल्फी जोन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी को दिए हैं। उन्होंने सेल्फी प्रतियोगिता का व्यापक प्रचार-प्रसार जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा संधारित फेसबुक, टवीटर आदि के माध्यम से, व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से, नियमित रूप से आयोजित होने वाले प्रेस वार्ता के माध्यम से करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि समस्त उच्च शैक्षणिक संस्थानों के सूचना पटल पर सूचना प्रदर्शित किया जावे।स्थानीय उपलब्ध साधन के माध्यम से इस प्रतियोगिता का प्रचार-प्रसार किया जाये। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 24-मरवाही उप निर्वाचन 2020 हेतु सेल्फी भेजने हेतु विस्तृत विधि की जानकारी मतदाता मतदान करने के पश्चात सेल्फी पोस्टर के समक्ष खड़े होकर अपने मोबाईल से सेल्फी खींचकर उसे अपने स्वयं के सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से अपना नाम, अपने जिला का नाम/विधानसभ क्षेत्र क्रमांक/विधानसभा क्षेत्र का नाम / अपना ईपिक नंबर अंकित करते हुए #ChhattisgarhVotes के साथ फेसबुक में @chief electoral officer, chhattisgarh अथवा ट्विटर पर @CEOChhattisgarh को टैग कर पोस्ट करेंगे। मतदाता इसके अतिरिक्त उपरोक्तानुसार अपना जानकारी अंकित कर अपना सेल्फी ई-मेल के माध्यम से cgelectionselfiecontest@gmail.com पर भी भेज सकेंगे।

Created On :   28 Sep 2020 8:37 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story