आपदा: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में महसूस किए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.1

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में महसूस किए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.1
  • रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.1
  • गौरेला-पेंड्रा मरवाही सहित अमरकंटक में महसूस हुए झटके
  • भूकंप का केंद्र बिलासपुर से 122 किमी उत्तर-पूर्व सोन नदी के पास

डिजिटल डेस्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में आज दोपहर 2:18 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए।रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.1आंकी गई है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की ओर से इसकी जानकारी दी गई है। भूकंप आज दोपहर छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश की सीमा पर आया। भूकंप के झटके अमरकंटक क्षेत्र तक महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र बिलासपुर से 122 किमी उत्तर-पूर्व सोन नदी के पास बताया जा रहा है।

मौसम विभाग के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि चूंकि भूकंप की तीव्रता कम है और इसकी गहराई 10 किमी है। भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से अधिक जानमाल की हानि नहीं हुई। 10 से 20 किमी के दायरे में पुरानी झोपड़ियां कच्चे मकान को नुकसान पहुंच सकता है, बाकी नुकसान होने की संभावना नहीं है।

गौरेला-पेंड्रा मरवाही सहित अमरकंटक और मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले की सीमा के गांवों में भूकंप के झटके महसूस हुए। आपको बता दें कि अनूपपुर जिले के कोयलांचल क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र में कुछ साल पहले भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे लेकिन आज फिर दोबारा पुनः झटके महसूस किए।

Created On :   14 Jan 2024 10:40 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story