सॉची विधानसभा उपचुनाव का निर्वाचन परिणाम घोषित भाजपा उम्मीदवार डॉ प्रभुराम चौधरी निर्वाचित

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
सॉची विधानसभा उपचुनाव का निर्वाचन परिणाम घोषित भाजपा उम्मीदवार डॉ प्रभुराम चौधरी निर्वाचित

डिजिटल डेस्क, रायसेन। सॉची विधानसभा उपचुनाव की मतगणना शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज रायसेन में सम्पन्न हुई। सॉची विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डॉ प्रभुराम चौधरी को निर्वाचित घोषित कर जनरल ऑब्जर्वर श्रीमती के.सारदा तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव की उपस्थित में रिटर्निंग अधिकारी श्री एलके खरे द्वारा निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। सॉची विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विजयी उम्मीदवार डॉ प्रभुराम चौधरी को 116577 मत प्राप्त हुए जबकि उनके निकटतम प्रतिद्धंदी इंडियन नेषनल कॉग्रेस के उम्मीदवार श्री मदनलाल चौधरी को 52768 को मत प्राप्त हुए। भाजपा के उम्मीदवार डॉ प्रभुराम चौधरी ने अपने निकटतम प्रतिद्धंदी इंडियन नेशनल कॉग्रेस के उम्मीदवार श्री मदनलाल चौधरी को 63809 मतों से हराकर विजय प्राप्त की। सॉची विधानसभा उपचुनाव-2020 में कुल 176717 मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया। इनमें 1524 डाक मतपत्र शामिल हैं। इस अवसर पर विदिशा सांसद श्री रमाकांत भार्गव, सिलवानी विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री रामपाल सिंह, शमशाबाद विधायक श्रीमती राजश्री सिंह, पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका शुक्ला, अपर कलेक्टर श्री अनिल डामोर भी उपस्थित थे। उम्मीदवारों को प्राप्त मतों की संख्या (डाक मतपत्र सहित) सॉची विधानसभा उपचुनाव के अभ्यर्थी इंजीनियर श्री पूरनसिंह अहिरवार बहुजन समाज पार्टी को 1587 मत, डॉ. प्रभुराम चौधरी भारतीय जनता पार्टी को 116577 मत, श्री मदनलाल चौधरी इंडियन नेशनल कॉग्रेस को 52768 मत, श्री कन्छेदी लाल अहिरवार समता विकास पार्टी को 775 मत, श्री दिनेश भैया अखिल भारतीय आरक्षित समाज पार्टी को 147 मत, डॉ. धर्मेन्द्र अहिरवार समाजवादी पार्टी को 200 मत, श्री पूरन लाल राष्ट्रीय जन आवाज पार्टी को 260 मत, श्री मलखान गोंडवाना गणंतत्र पार्टी को 134 मत, श्री मुंशीलाल सिलावट वंचित बहुजन अघाड़ी को 126 मत, श्री रमेश कुमार पासी शिवसेना को 259 मत, श्री हरिनारायण बेदी (बेडि़या) सपाक्स पार्टी को 164 मत, श्री कमल भइया निर्दलीय को 232 मत, श्री प्रभु राम चौधरी निर्दलीय को 384 मत, भूरी बाई (विध्या) निर्दलीय को 1271 मत तथा श्री मदनलाल चौधरी निर्दलीय अभ्यार्थी को 827 मत प्राप्त हुए। इनके अतिरिक्त नोटा को 966 मत प्राप्त हुए। उम्मीदवारों को प्राप्त मतों की संख्या (डाक मतपत्र सहित) क्रअभ्यार्थी का नामदल सहबद्धताप्राप्त मत 1इंजीनियर श्री पूरन सिंह अहिरवारबहुजन समाज पार्टी1587 2डॉ. प्रभुराम चौधरी भारतीय जनता पार्टी116577 3श्री मदनलाल चौधरीइंडियन नेशनल कॉग्रेस52768 4श्री कन्छेदी लाल अहिरवारसमता विकास पार्टी775 5श्री दिनेश भैयाअखिल भारतीय आरक्षित समाज पार्टी147 6डॉ. धर्मेन्द्र अहिरवारसमाजवादी पार्टी200 7श्री पूरन लालराष्ट्रीय जन आवाज पार्टी260 8श्री मलखानगोंडवाना गणतंत्र पार्टी134 9श्री मुंशीलाल सिलावटवंचित बहुजन अघाड़ी पार्टी126 10श्री रमेश कुमार पासी शिवसेना259 11श्री हरिनारायण बेदी(बेड़िया) सपाक्स पार्टी164 12श्री कमल भइया निर्दलीय232 13श्री प्रभु राम चौधरी निर्दलीय384 14भूरी बाई (विध्या) निर्दलीय1271 15श्री मदनलाल चौधरी निर्दलीय827 16नोटा-966

Created On :   11 Nov 2020 10:11 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story