- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- ज्योतिरादित्य सिंधिया की शिकायत...
ज्योतिरादित्य सिंधिया की शिकायत चुनाव आयोग से करेगी बीजेपी
डिजिटल डेस्क, भोपाल। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने गुरुवार को कहा कि अशोकनगर जिले की मंगावली विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं और वहां कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक सरकारी कालेज में अपने होर्डिंग्स लगवाए जिनमें न केवल कांग्रेस का चुनाव चिन्ह "पंजा" था बल्कि यह प्रचार स्लोगन भी था कि "अबकी बार सिंधिया सरकार"।
उन्होंने बताया कि कालेज के प्राचार्य ने भी ज्योतिरादित्य को अपने आमंत्रण-पत्र में श्रीमंत लिखकर सम्बोधित किया। इस अनियमित कार्यवाही पर उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया ने जब उक्त प्राचार्य को निलम्बित किया तो गुरुवार को उनके ग्वालियर स्थित निवास पर ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेसी गुण्डों ने घुसकर उत्पात मचाया। उस समय शिक्षा मंत्री पवैया भोपाल में थे और ग्वालियर स्थित उनके घर में परिवार की महिलाएं थीं। ज्योतिरादित्य के इस कृत्य की चुनाव आयोग से शिकायत की जाएगी।
चौहान ने आरोप लगाया कि ज्योतिरादित्य ने लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई हैं और नियम-कायदों को पैरौं तले रौंदा है। सिंधिया इतना बौरा गए हैं कि उन्होंने प्राचार्य को निलम्बित करने वाले पर अब मंत्री पवैया के घर पर हमला करवा दिया है। उन्होंने कहा कि राजमाता विजयाराजे सिंधिया हमारे लिए श्रध्देय हैं और उनके पोते के कृत्य निन्दनीय हैं।
Created On :   12 Oct 2017 7:15 PM IST