- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- बीजेपी युवा मोर्चा प्रदेश में 30...
बीजेपी युवा मोर्चा प्रदेश में 30 लाख बच्चों से लेगी परीक्षा
डिजिटल डेस्क, भोपाल। प्रदेश बीजेपी युवा मोर्चा अध्यक्ष अभिलाष पाण्डे ने मंगलवार दोपहर प्रदेश कार्यालय में आयोजित पत्रकार-वार्ता में बताया कि उनका संगठन आने वाले दिनों में प्रदेश के 30 लाख स्कूली एवं कालेज के बच्चों की दीदयाल उपाध्याय सामान्य सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के तहत परीक्षा लेगा। इसके लिये नि:शुल्क आफलाईन एवं आनलाईन रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है तथा विदेशों से भी बच्चे आनलाईन इस परीक्षा में भाग ले सकेंगे। परीक्षा में उत्तीर्ण लोगों को संगठन की जिला इकाईयां अपने हिसाब से कार्यक्रम कर पुरस्कृत करेंगी।
30 नवम्बर को प्रदेश कार्यसमिति
पाण्डे ने बताया कि भोपाल में 30 नवम्बर को प्रदेश भाजयुमो की कार्यसमिति की बैठक होगी जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे जबकि समापन प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार सिंह चौहान करेंगे।
29 नवम्बर को चौराहों पर जलाएंगे 12 दिये
पाण्डे ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री चौहान के कार्यकाल के 12 वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश के सभी नगरों के प्रमुख चौराहों पर 12-12 दिये जलाए जाएंगे। 29 नवम्बर की शाम भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर भाजयुमो द्वारा आयोजित कार्यक्रम में स्वयं मुख्यमंत्री शिवराज चौहान पहुंचेंगे। गौरतलब है कि 29 नवम्बर को शिवराज चौहान प्रदेश सीएम के तौर पर 12 साल पूरे करने जा रहे हैं और बीजेपी धूमधाम से पूरे प्रदेश में इस दिन को उत्सव की तरह मनाने जा रही है। जहां बीजेपी इन 12 सालों को राज्य और जनता के लिए विकास के लिए बताने में लगी है तो कांग्रेस किसानों के मुद्दे को उठाकर सरकार को घेरने में लगी है।
अब संगठन का विस्तार पंचायत स्तर तक
पाण्डे ने बताया कि अभी तक भाजयुमो का संगठन प्रदेश, जिला एवं मंडल तक होता था परन्तु अब यह पंचायत स्तर पर भी गठित होगा जिसमें 11 सदस्सीय समिति गठित होगी।
सेल्फी विथ हितग्राही
पाण्डे ने बताया कि उनका संगठन नया कार्यक्रम शुरु करने जा रहा है जिसके तहत सरकारी योजनाओं से लाभ प्राप्त करने वाले हितग्राहियों के साथ भाजयुमो संगठन के लोग सेल्फी लेकर उसका सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार करेंगे।
Created On :   28 Nov 2017 4:58 PM IST