निर्माण कार्य की जांच करने पहुंचे नायब तहसीलदार के सामने दो पक्षों में खूनी संघर्ष

Bloody conflict between two sides in front of Naib Tehsildar who arrived to investigate the construction work
निर्माण कार्य की जांच करने पहुंचे नायब तहसीलदार के सामने दो पक्षों में खूनी संघर्ष
टिकुरिहा निर्माण कार्य की जांच करने पहुंचे नायब तहसीलदार के सामने दो पक्षों में खूनी संघर्ष


  डिजिटल डेस्क,  टिकुरिहा। पन्ना जिले के धरमपुर थाना मुख्यालय से महज ३ किमी. दूर पैकनपुर गाँव में गत रोज पीएम आवास निर्माण को लेकर चल रहे विवाद की जांच में आये नायब तहसीलदार व थाना पुलिस के सामने ही दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी-डण्डों व पत्थरों के हमलों में कई लोग घायल हो गये। उक्त मामले में थाना पुलिस द्वारा दोनों पक्षों के कुल ३२ लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं घायलों को उपचारार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त विवरण के अनुसार पैकनपुर गांव निवासी मुन्नी लाल यादव द्वारा अपने खेत में बने कच्चे घर को गिराकर कुछ ही माह पूर्व पीएम आवास का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। किन्तु पड़ोसी खेत वालों भगवानदास यादव व बाबूराम यादव लोगों का आरोप है कि उसके द्वारा दो-तीन फिट बढ़ाकर पीएम आवास का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिससे आम रास्ता बाधित हो रहा है। इस संबंध में उनके द्वारा तहसील से स्टे आर्डर भी लिया जा चुका था। इसी मामले की जांच में गत रोज अजयगढ़ के नायब तहसीलदार सुरेन्द्र अहिरवार, धरमपुर थाना एएसआई कमल सिंह चंदेल, आरआई शारदा सोनी व हल्का पटवारी धीरज पटेल के साथ अपरान्ह 2.30 बजे पैकनपुर गाँव पहुंचे तथा निर्माण कार्य के मौका मुआयना पश्चात पंचनामा तैयार कराया। इसी दौरान मौके पर मौजूद दोनों पक्षों के लगभग तीन दर्जन महिला-पुरुषों के बीच वाद-विवाद शुरू हो गया और देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच लाठी-डण्डे व पत्थर बरसने लगे। जिससे कई लोग घायल हो गये। बड़ी संख्या में मौजूद महिला-पुरुषों के बीच अचानक हुए खूनी संघर्ष को देख अधिकारियों के होश उड़ गये तथा दबे पांव भागने में ही अपनी भलाई समझी। हालाकि घटना की सूचना पाते ही धरमपुर थाने से बड़ी संख्या में पुलिस बल स्थल पर पहुंच गया तथा विवाद को शांत कराते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया। उक्त घटना में थाना पुलिस द्वारा फरियादी बाबूराम पिता ढुन्ना यादव उम्र ६२ वर्ष की शिकायत पर मुन्नी लाल यादव सहित कुल १५ लोगों के विरूद्ध अपराध क्रमांक १४/२२ आईपीसी की धारा २९४, ३२३, ३३६, ३४१, ५०६, ३४ के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं दूसरे पक्ष के फरियादी मुन्नी लाल पिता सुन्दर यादव उम्र ५६ वर्ष की शिकायत पर बाबूराम यादव पक्ष के कुल १७ लोगों के विरूद्ध अपराध क्रमांक १५/२२ आईपीसी की धारा २९४, ३२३, ३३६, ३४१, ४५१, ५०६, ३४ के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल थाना पुलिस द्वारा मामले की जांच कार्यवाही की जा रही है। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों के सामने हुये इस भूमि संघर्ष की पूरे क्षेत्र की जोर-शोर से चर्चा है।

Created On :   24 Jan 2022 12:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story