तिलक समारोह में खूनी संघर्ष , जमकर चले लाठी, डंडा

Bloody struggle in Tilak ceremony, lathi sticks, stick
 तिलक समारोह में खूनी संघर्ष , जमकर चले लाठी, डंडा
 तिलक समारोह में खूनी संघर्ष , जमकर चले लाठी, डंडा

साउंड सिस्टम बजाने पर हुआ विवाद, फूटे सिर
डिजिटल डेस्क  कटनी ।
तिलक समारोह के दौरान साउंड सिस्टम बजाने की बात पर खूनी संघर्ष होने की घटना प्रकाश में आई है। बहोरीबंद थानांतर्गत राजा सलैया में साउंड सिस्टम बजाने के विवाद पर दो पक्षो में कहासुनी हो गई और बात इतनी आगे बढ़ी कि दोनों पक्षों जमकर लाठी, डंडे चले जिसमें एक दर्जन लोग घायल हो गए। तीन लोगों को गंभीर चोटें आने के कारण उन्हें जबलपुर रेफर कर दिया गया है जबकि दो लोग जिला अस्पताल में भर्ती हैं। जानकारी अनुसार राजा सलैया में आदिवासी परिवार में तिलक समारोह चल रहा था जिसमें साउंड सिस्टम की धुन पर युवक नाच रहे थे। देर रात तक साउंड सिस्टम बजाने पर एक पक्ष ने आपत्ति जताई और नौबत सिर फुटौव्वल तक जा पहंची। इस मामले में पुलिस ने कलावती बाई पति संतोष गौंड़ की शिकायत पर माया बाई, पिंकी बाई, अनीता बाई, शेरनी बाई, चंदन, छोटू, दुखीलाल, करन सिंह, सुल्तान सिंह, पप्पू सिंह गौंड़ के विरुद्ध मामला कायम किया है। वहीं दूसरे पक्ष से छोटे पिता दुखीलाल गौंड़ की शिकायत पर कला बाई, रिंकू बाई, बाल चंद्र, अशोक, गब्बर, रवि, जितेंद्र, संतोष, देवेंद्र, देबू के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।
दुकान में की तोडफ़ोड़, अब दे रहे धमकी
मा
धवनगर थानांतर्गत बाबा नारायण शाह वार्ड हरिजन बस्ती निवासी अजय वंशकार पिता दुजा वंशकार ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत सौंपकर आरोप लगाया है कि उसकी दुकान में कुछ युवकों द्वारा 10 जनवरी को तोडफ़ोड़ की गई थी और अब धमकी दे रहे हैं। उमेश, राजेश, रिंकी, राजेश आदि पर दुकान में तोडफ़ोड़ कर सामग्री नष्ट करने के आरोप लगाए गए हैं। शिकायत माधवनगर थाने में प्रकरण दर्ज तो कर लिया गया लेकिन आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई न होने से उनके द्वारा धमकी दी जा रही है।
 

Created On :   18 Jan 2020 2:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story