ब्लू व्हेल गेम : टास्क पूरा नहीं करने पर 8वीं के छात्रों को धमकी, घर से भागे

blue whale game : Threatening messages to students when not completing the task
ब्लू व्हेल गेम : टास्क पूरा नहीं करने पर 8वीं के छात्रों को धमकी, घर से भागे
ब्लू व्हेल गेम : टास्क पूरा नहीं करने पर 8वीं के छात्रों को धमकी, घर से भागे

डिजिटल डेस्क,भोपाल। ब्लू व्हेल गेम की वजह से आए दिन युवा खुदकुशी कर रहे थे। कुछ दिनों से इस गेम जुड़ी खबरें बंद हो गई थी, लेकिन एक बार फिर ब्लू व्हेल गेम का जिन्न बाहर आ गया है। इस बार मप्र के रायसेन जिले में ब्लू व्हेल गेम की वजह से दो बच्चों के घर छोड़ने का मामला सामने आया है। 

बताया जा रहा है कि बरेली रायसेन के रहने वाले 8वीं कक्षा के 2 छात्रों ने ब्लू व्हेल गेम का टास्क पूरा नहीं किया था। टास्क पूरा नहीं करने पर उनके पास धमकी भरे मैसेज आ रहे थे। जिनमें उनके पिता का मोबाइल फट जाने की बात कही जा रही थी। इससे बच्चे इतना घबरा गए कि उन्होंने मोबाइल बंद कर घर से भाग जाने का फैसला किया। घर से भाग कर वो हबीबगंज स्टेशन पहुंच गए। मंगलवार रात जीआरपी के हवलदार ने उन्हें देख लिया पूछताछ के बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया। मामले में सायबर सेल की मदद से मोबाइल की कॉल डिटेल का पता लगा रही है।

क्या है मामला ?
बताया जा रहा है कि दोनों छात्र बरेली के 8 वीं कक्षा के छात्र हैं। जीआरपी हवलदार राजेश शर्मा ने बताया कि 10 अक्टूबर को हबीबगंज स्टेशन पर दोनों छात्र खड़े हुए थे। मेरे पूछने पर उन्होंने बताया कि वो पापा का इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद मैं वहां से चला गया। काफी देर बाद जब फिर से वहीं से गुजरा तो दोनों छात्र वहीं खड़े हुए थे। काफी देर तक दोनों ने कुछ नहीं बताया बाद में थाने लाकर दोनों से पूछताछ शुरु की। थाने में दोनों ने बताया कि कुछ दिनों पहले हमारे मोबाइल फोन में एक लिंक आया था। उसे डाउनलोड करने पर ब्लू व्हेल गेम इंस्टॉल हो गया। दो स्टेज पार करने के बाद धमकी भरे मैसेज आने लगे। मैसेज में कहा जा रहा था कि हम तुम्हारे पापा को मोबाइल फोन ब्लास्ट कर देंगे। इस कारण अपना मोबाइल बंद कर हम अपनी लोकेशन बदलने के लिए रायसेन से भोपाल आ गए। 

परिजनों ने ली राहत की सांस
बच्चों के पिता ने बताया कि बच्चे मंगलवार सुबह से घर से गायब हो गए थे। काफी देर तलाशने पर भी कोई सुराग नहीं मिला। रात जीआरपी भोपाल से फोन आया कि बच्चे मिल गए हैं। पुलिस का कहना है कि बच्चों ने बताया है कि वह ब्लू व्हेल गेम के जाल में फंस गए थे। इस कारण भागकर यहां आ गए थे। उन्होंने अपने फोन भी बंद कर लिए थे।

 

 

 

Created On :   13 Oct 2017 9:04 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story