<![CDATA[Bomb in capitals mall]]>
भोपाल। दोपहर के वक्त अचानक ही राजधानी के एक सुप्रसिद्ध मॉल में हड़कंप के हालात बन गए। कोर्टयार्ड में बम की खबर से बम स्क्वाड, पुलिस भी मौके पर पहुंच गए। मॉल से सभी लोगों को बाहर जाने के लिए कहा गया। 

दरअसल, किसी अज्ञात व्यक्ति ने डायल 100 पर सूचना देकर कहा कि मॉल में बम रखा है जिसके बाद पुलिस तुरंत ही सकते में आ गई। पुलिस दल-बल सहित मौके पर पहुंची और तलाशी शुरु कर दी गई। प्राथमिक सूत्रों के अनुसार लोग इसे अफवाह भी बताते रहे, लेकिन पुलिस ने अपनी सतर्कता में कोताही नहीं बरती। बताया जा रहा है कि इस दौरान कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई।

यहां आपको बता दें कि इससे पूर्व भी स्टेशन पर बम रखे होने की सूचना आई थी जिसके बाद पुलिस डॉग स्क्वार्ड सहित घंटों स्टेशन की तलाशी लेती रही और लोग परेशान होते रहे।

]]>

Created On :   30 May 2017 3:29 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story