श्रमिक स्पेशल में दलाल सक्रिय, छग के लोगों को बिहार की टे्रन में बैठाया

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
श्रमिक स्पेशल में दलाल सक्रिय, छग के लोगों को बिहार की टे्रन में बैठाया

डिजिटल डेस्क कटनी। रेलवे द्वारा मजदूरों को उनके राज्यों में भेजने चलाई जा रही टे्रनों में दलाल सक्रिय हैं। इन टे्रनों में पहले उन्हे ही जगह मिलती है, जिन्हे दलाल हरी झंडी दिखाते हैं। इस बात का खुलासा श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आए छत्तीसगढ़ के मजदूरों ने किया। मजदूरों की बातों पर भरोसा किया जाए तो मुम्बई में इस तरह के दलाल सक्रिय हैं। इन मजदूरों ने भी सफर के लिए दलाल का सहारा लिया और उसने बिहार जाने वाली ट्रेन में बैठा दिया। जिससे 15 मजदूरों को कटनी में उतरना पड़ा। रविवार को मुंबई से दरभंगा जा रही
श्रमिक स्पेशल टे्रन से मजदूर मुख्य स्टेशन में उतर गए। पूछताछ में इन्होने रेलवे अधिकारियों को बताया कि  उन्हे बिलासपुर जाना है। बाद में इन्हे जीआरपी सहित चीता स्क्वाड के जवानों ने जांच के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। स्वास्थ्य जांच के बाद सभी को मुड़वारा स्टेेशन भेजा गया। जहां से बिलासपुर लाइन की टे्रनों से उन्हें गंतव्य के लिए भेजा जा सके।
गलत ट्रेन में बिठाया गया
दल में शामिल सुम्मा कोल, सुग्रीव राउत, कमल राउत, लक्ष्मण बैगा के अनुसार मुंबई में ट्रेनों से गांव जाने फार्म भरवाए गए थे। दो बार फार्म भरे लेकिन उनका नंबर ही नहीं आया था। जो लोग दलालों के संपर्क में थे उन्हें एक माह पहले ही सफर करने मिल गया था।  दो माह की त्रासदी झेल चुके श्रमिक एक दलाल के माध्यम से ट्रेन में सवार हो गए। सफर के दौरान जब उन्हें पता चला कि ट्रेन दरभंगा जा रही है। तो उन्होंने इटारसी में उतरने का प्रयास किया था लेकिन उन्हें नहीं उतरने दिया गया। 26 घंटे के सफर के
बाद उन्होंने कटनी में उतरने का फैसला किया था। श्रमिकों की मानें तो एक विकलांग युवक जिसे नागपुर जाना था दलाल द्वारा उसे भी इसी ट्रेन में बिठा दिया गया था। युवक भी स्टेशन में उतर गया था। उसे रेलवे द्वारा इटारसी भेजे जाने के लिए प्रयास शुरु किए गए हैं।
घंटों देरी, भोजन-पानी के लाले
मुख्य स्टेशन पर आ रही श्रमिक स्पेशल के मजदूरों की मानें तो ट्रेनों को रास्ते में घंटों खड़ा किया जा रहा है। श्रमिकों को न रास्ते में कुछ खाने मिल रहा है न ही पीने के लिए पानी मिल रहा है। श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में ज्यादातर लोग बच्चों सहित सफर कर रहे हैं। तेज गर्मी और भूख प्यास से सभी का बुरा हाल रहता है। इस संबंध में रेलवे से प्राप्त
जानकारी अनुसार मानिकपुर-इलाहाबाद सेक्शन पर कार्य चलने के कारण इलाहाबाद स्टेशन के सभी प्लेटफार्म पर ट्रेनों को नहीं लिया जा रहा है। एक के पीछे एक खड़ी हो रही ट्रेनों  से  सभी सेक्शनों पर ट्रेनें लेट हो रही हैं। कई ट्रेनों के कोचों में पानी न होने की शिकायत श्रमिकों द्वारा रेलवे को दी गई है।
इनका कहना है
स्टेशन में उतरने वाले श्रमिकों की जानकारी रेल पुलिस के अलावा स्थानीय पुलिस और प्रशासन को दी जाती है जिससे अन्य जिलोंं व विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को घर जाने वाहनों या फिर वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध हो सके। आने वाली सभी ट्रेनों में वॅाटरिंग करने के लिए सीएनडब्ल्यू कर्मचारी लगातार कार्य कर रहे हैं।
- संजय दुबे, स्टेशन प्रबंधक
 

Created On :   25 May 2020 1:49 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story