रिश्तेदार के यहां से लौट रहे जीजा-साले की दुर्घटना में मौत

Brother-in-law returning from relative dies in accident
रिश्तेदार के यहां से लौट रहे जीजा-साले की दुर्घटना में मौत
रिश्तेदार के यहां से लौट रहे जीजा-साले की दुर्घटना में मौत

डिजिटल डेस्क कटनी/उमरियापान । ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र के खमतरा रोड ग्वाल बाबा मोड़ में बाइक सहित गिरे दो गंभीर घायलों की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। इस संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार रीठी थाना क्षेत्र के ग्राम सिंघईया निवासी नरेंद्र गड़ारी पिता चम्मू गड़ारी (25) अपने साले सतीश कुमार पिता माधोसिंह निवासी बिजौरी के साथ गुरुवार को बाइक से पाली गए थे। शुक्रवार सुबह जब वे वापस लौट रहे थे। तभी ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्वाल बाबा मोड़ पर उनकी बाइक फिसलकर गिर गई थी। दोनों को गंभीर अवस्था में उमरियापान स्वास्थ्य केंद्र लेजाया गया था जहां चिकित्सकों ने सतीश को मृत घोषित कर दिया था। नरेंद्र को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया था उसकी भी मौत हो गई । पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराते हुए परिजनों को सौंप मामले की जांच शुरु कर दी है।
जहर सेवन से युवक की मौत
उमरिया थाना क्षेत्र के ग्राम कछरा टोला निवासी एक युवक को जहर सेवन के कारण गंभीर अवस्था में रेफर पर लाया गया था। युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। इस संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार विजय महार पिता शंभू प्रसाद महार (24) ने अज्ञात कारणों से जहर का सेवन कर लिया था। रेफर पर उमरिया से यहां देर रात लाया गया था सुबह उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराते हुए परिजनेंा को सौंप मामले की जांच शुरु कर दी है।

 

Created On :   26 Dec 2020 3:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story