- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- मुख्यमंत्री नल जल योजना में बजट का...
मुख्यमंत्री नल जल योजना में बजट का रोड़ा
- अब जबकिि ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के लिए हाहाकार मचा है और लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं तब जिले की 48 में से 30 योजनाओं के लिए बजट ही स्वीकृत नहीं हुआ है।
- ग्रामीणों की प्यास बुझाने मुख्यमंत्री नल जल योजना का जितने जोर शोर से प्रचार प्रसार किया जा गया
- उस गति से काम आगे नहीं बढ़ा।
- अब तक केवल छह योजनाओं की प्रक्रिया पूर्ण हो सकी है।
- करोड़ों की योजनाएं बजट के अभाव में ग्रामीणों के लिए मृ
डिजिटल डेस्क कटनी । ग्रामीणों की प्यास बुझाने मुख्यमंत्री नल जल योजना का जितने जोर शोर से प्रचार प्रसार किया जा गया, उस गति से काम आगे नहीं बढ़ा। करोड़ों की योजनाएं बजट के अभाव में ग्रामीणों के लिए मृग मारीचिका साबित हो रही हैं। अब जबकिि ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के लिए हाहाकार मचा है और लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं तब जिले की 48 में से 30 योजनाओं के लिए बजट ही स्वीकृत नहीं हुआ है। अब तक केवल छह योजनाओं की प्रक्रिया पूर्ण हो सकी है। जबकि पांच योजनाओं के लिए ठेकेदार ही नहीं मिल रहे हैं।
छह योजनाओं पर कार्यादेश जारी
जानकारी के अनुसार कटनी जिले में मुख्यमंत्री नल जल योजना के तहत छह योजनाओं की टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है और कार्यादेश जारी हुए हैं। जिनमें 53.71 लाख रूपए की लागत से घुड़हर, 88.87 लाख रूपए में टिकरवारा, 81.33 लाख रूपए में मझगवां में मुख्यमंत्री नल जल योजनाएं प्रारंभ होगी। इन तीनों योजनाओं के लिए अनुबंध हो चुके हैं। यदि ठेकेदारों ने काम शुरू कर दिया तो पाइप लाइन बिछाकर इन गांवों में पेयजल की आपूर्ति शुरू हो सकती है। 64 लाख रूपए में पडख़ुरी, 78.59 लाख रूपए में पोंड़ी एवं 90.65 लाख रूपए में बरहेटा में योजनाओं का कार्य शुरू होना है। इन तीनों स्थानों के लिए टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है और अनुबंध होना शेष है।
नहीं मिल रहे निविदाकार
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिमराड़ी (61.48 लाख), जमुवानी कला (66.60 लाख), लिंगरी (53.88 लाख), पिपरौंध (57.62 लाख) एवं टीकर (92.11 लाख) के लिए प्रथम निविदा में किसी ने टेंडर ही नहीं डाले, अब द्वितीय निविदा आमंत्रित की गई है। इसी तरह सिंदुरसी, कूड़ा, सिंघनपुरी, सुड्डी, परसवारा कला, छिंदहाई पिपरिया, बम्हौरी, कौंड़ी में मुख्यमंत्री नल जल योजनाओं की प्रशासकीय स्वीकृति शासन से मिलना शेष है। इस तरह इन योजनाओं में इस साल काम शुरू हो पाना संभव नहीं है और यहां के ग्रामीणों को अगले साल तक इंतजार करना पड़ सकता है।
इनका कहना है
मुख्यमंत्री नल जल योजना के तहत छह योजनाओं की टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है तीन में अनुबंध भी हो चुके हैं। शेष तीन में अनुबंध की कार्यवाही की जा रही है। पाइप लाइन बिछाकर पेयजल की आपूर्ति इसी गर्मी में शुरू कर दी जाएगी। जिन स्थानों में ट्यूबवेल का खनन हो चुका है वहां स्पॉट सोर्स के तहत पानी दिया जाएगा।
- ई.एस.बघेल, कार्यपालन यंत्री पीएचई
Created On :   25 April 2018 2:33 PM IST