छ: फिट सकरे कुयें में गिरी भैंस, बाल-बाल बची

Buffalo fell in six fit wells, narrowly left
छ: फिट सकरे कुयें में गिरी भैंस, बाल-बाल बची
टिकुरिहा छ: फिट सकरे कुयें में गिरी भैंस, बाल-बाल बची

डिजिटल डेस्क, टिकुरिहा । पन्ना जिले के धरमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रतनपुर में गत रात्रि एक ग्याभिन भैंस ०६ फिट चौडे तथा ४० फिट गहरे कुयें में गिर गई। जिसे ग्रामीणों द्वारा समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और उसकी जान बच गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रतनपुर निवासी राजकुमार उर्फ भल्ला लोध की एक भैंस गत ०६ मार्च की रात्रि घर में बंधी हुई थी जो रस्सी तोडकर देर रात्रि कहीं चली गई। भैंस मालिक द्वारा लगातार उसकी खोज-खबर करने के बाद आज ०७ मार्च की सुबह वह दशरथ साहू के गेहूं के खेत स्थित कुयें में पडी दिखी। अपने भैंस को कुयें के अंदर पडा देख भैंस मालिक व उसके बच्चे रोने-बिलखने लगे। खबर पाते ही गांव के बडी संख्या में लोग एकत्र हो गए तथा कई रस्सियों के सहारे भैंस को बाहर निकाला गया जो निकलते ही उठकर घर की ओर चल पडी। जिसे देख गरीब पशु पालक  ने राहत की सांस ली। भैंस के शरीर में मामूली चोटों के अलावा कहीं कोई गंभीर चोट नहीं हैं। जिसे उपस्थित लोग दैवीय चमत्कार ही मान रहे हैं। 

Created On :   8 March 2022 1:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story