बल्कर की टक्कर से बुलेरो सवार तीन की मौत - दोस्त के यहां से आ रहे थे पार्टी मनाकर

Bulkar rider killed three in Bulkars collision - celebrating party coming from friends place
बल्कर की टक्कर से बुलेरो सवार तीन की मौत - दोस्त के यहां से आ रहे थे पार्टी मनाकर
बल्कर की टक्कर से बुलेरो सवार तीन की मौत - दोस्त के यहां से आ रहे थे पार्टी मनाकर

डिजिटल डेस्क कटनी। जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र के पठरा के समीप राखड़ लोड बल्कर की टक्कर बुलेरो सवार तीन लोगों की मौत हो गई। इनके अलावा चा अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना शुक्रवार रात 11 बजे की बताई गई है। मृतकों की पहचान जगतपुर निवासी मोहन सिंह, रवि पटेल एवं कल्ला वर्मा के रूप में हुई। जबकि राहुल पटेल, बलराम पटेल, राजकुमार विश्वकर्मा एवं बबलू गुप्ता घायल हैं। इनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के संबंध में बताया गया है कि यह सभी लोग शुक्रवार को अपने दोस्त के यहां से पार्टी मनाने झुकेही गए थे। रात 11 बजे यह सभी लोग बुलेरो क्रमांक एमपी-21 सीए-3448 में वापस लौट रहे थे तब उमरिया की ओर से आ रहे बल्कर ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बुलेरो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार तीन लोगों ने स्थल पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मृृतकों के शव एवं घायलों को भी इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
 

Created On :   8 Feb 2020 1:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story