चढ़ाई में पीछे लुढ़क कर पलटी बस, आधा दर्जन यात्री घायल

bus Roll back in the climb and overturned, half a dozen passenger injured
चढ़ाई में पीछे लुढ़क कर पलटी बस, आधा दर्जन यात्री घायल
चढ़ाई में पीछे लुढ़क कर पलटी बस, आधा दर्जन यात्री घायल

डिजिटल डेस्क खितौली/ बरही/ कटनी। उमरिया जिले के पाली से कैमोर से लौट रही बस खितौली के समीप बगदरी सिद्ध महाराज की चढ़ाई में पलट गई। जिससे आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए शासकीय अस्पताल बरही में भर्ती कराया है। घटना सोमवार शाम पांच बजे की है। बताया गया है कि कैमोर से बिरसिंहपुर पाली तक चलने वाली बस क्रमांक एमपी 20 पीए 0608 पाली से लौट रही थी। बगदरी स्थित सिद्ध महाराज की चढ़ाई में बस के इंजन का दम फूल गया और बस बैक होने लगी। 

जिससे बस चालक ने नियंत्रण खो दिया। बस बैक होकर पहले एक पेड़ से टकराई और फिर ठूंठ से टकराकर आहिस्ते से पलट गई। यात्रियों के अनुसार यदि पेड़ और ठूंठ का बस को सहारा नहींं मिला होता तो बड़ी घटना हो सकती थी। बताया गया है कि 2005 मॉडल की इस बस को आरटीओ कार्यालय शहडोल से फिटनेस और परमिट जारी हुआ था। इसका परमिट 31 मई 2108 तक का है। बताया गया है कि बस की हालत काफी जीर्ण-शीर्ण है और यह आए दिन इसका सड़क पर ब्रेक डाउन होता रहता था। इस बस को किसी तरह ठोंक पीटकर सड़क पर चलाया जा रहा था। 

इन्हें कराया अस्पताल में भर्ती 
जानकारी के अनुसार बस एक्सीडेंट में घायल भूरी बाई (47), बाबादीन यादव (65), संतोष बैगा (28), प्रकाश भुमिया (14) को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल बरही में भर्ती कराया है। इन यात्रियों को सिर, हाथ, पैर में चोटें आई हैं। इसके आलावा अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आई थीं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। बताया गया है कि बस चालक एवं परिचालक ने यात्रियों को किसी अन्य वाहन से भेज दिया था ताकि स्थल पर बवाल नहींं मचे। 

कुठला पुलिस ने पकड़ा 58 लीटर कच्ची शराब 
जिले में शराब का अवैध कारोबार जोरों पर है जो थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार पुलिस द्वारा शराब का अवैध विक्रय करने वाले आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है जबकि आबकारी विभाग कुंभकर्णीय निद्रा में है। कुठला, विजयराघवगढ़, माधवनगर, बहोरीबंद, बड़वारा थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा शराब के अवैध कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। 

Created On :   22 May 2018 2:06 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story