अब कार की कीमत में खरीद सकेंगे हवा में उड़ने वाला जायरो प्लेन

buy your own plane on cars price
अब कार की कीमत में खरीद सकेंगे हवा में उड़ने वाला जायरो प्लेन
अब कार की कीमत में खरीद सकेंगे हवा में उड़ने वाला जायरो प्लेन

डिजिटल डेस्क, भोपाल। अब धनवान वर्ग महंगी कारों से सड़कों पर चलने के बजाए उतनी ही कीमत के जायरोप्लेन खरीद कर हवा में यात्रा कर सकेंगे। इसके लिए अनुमति देने का केंद्र सरकार ने प्रावधान जारी कर दिया है। नए प्रावधान अगले माह 11 अक्टूबर के बाद पूरे देश में प्रभावशील हो जाएंगे। एक जायरोप्लेन की कीमत करीबन 40 लाख रुपए होती है। इतनी कीमत से अधिक तो आलीशान कारें आ रही हैं।

केंद्र सरकार के नागर विमानन मंत्रालय ने केंद्रीय वायुयान अधिनियम 1934 के तहत वर्ष 1937 में बने वायुयान नियमों में नया संशोधन जारी कर जायरोप्लेन का प्रावधान किया है। जायरोप्लेन एक ऐसया एयरक्राफ्ट है जिसके रोटर इंजन चालित नहीं होते हैं। जायरोप्लेन उड़ाने के लिए व्यक्ति को नागर विमानन मंत्रालय से लायसेंस लेना होगा। 17 वर्ष से अधिक उम्र का मात्र 10वीं पास व्यक्ति भी इसका लायसेंस ले सकेगा। उसे विहित लिखित परीक्षा उत्तीर्ण कर यह लायसेंस प्राप्त करना होगा। चालीस घण्टे की जायरोप्रेल से उड़ान के अनुभव से वह लायसेंस प्राप्त करने का हकदार हो जाएगा।

 जायरोप्लेन से आप यह नहीं कर सकते 

  • प्रतिकर या किराए के लिए यात्री या संपत्ति का वहन।
  • रात्रि उड़ान।
  •  समुद्र सतह से दस हजार फीट या भूमि स्तर से दो हजार फीट से अधिक ऊंचाई पर यात्रा नहीं कर सकेगा।

वहीं संचालक विमानन मप्र अनंत सेठी  का कहना है कि जायरोप्लेन सिर्फ दो सौ किलोमीटर तक उड़ान भरता है। इसका उपयोग शौकिया एवं पर्यटन के लिए होता है। पूना के कमिश्नर ने तो एक माईक्रो विमान से अपने शहर में उड़ान भरकर अतिक्रमण का जायजा ले लिया था जिसकी उन्होंने तस्वीरें भी ली थीं। कार से तो यह बहुत सस्ता है। यह हेलीकाप्टर की तरह ही उड़ान भरता है और लैंड करता है। विदेशों में इसका ज्यादा प्रचलन है जबकि देश में अभी संचालित नहीं हैं। केंद्र सरकार ने इसके प्रावधान से जायरोप्लेन की बिक्री एवं उससे मिलने वाले रोजगार को बढ़ावा दिया है।

Created On :   16 Sept 2017 3:24 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story