- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- By-elections will be held in Madhya Pradesh by VVPAT Machine
दैनिक भास्कर हिंदी: मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनावों के लिए होगा VVPAT मशीनों का इस्तेमाल

डिजिटल डेस्क,भोपाल। मध्यप्रदेश के सतना जिले में स्थित चित्रकूट और अशोकनगर जिले में स्थित मुंगवाली विधानसभा के उपचुनाव वोटर वेरीफाइड पेपर ऑडिट ट्रायल (VVPAT) मशीन से होंगे। भारत चुनाव आयोग ने इसके लिए निर्देश जारी कर दिए हैं। जल्द ही इन दोनों सीटों के उपचुनाव के लिए तारीखों की घोषणा की जाएगी। सतना एवं अशोकनगर जिलों में चुनाव आयोग की इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (EVM) पहले से ही मौजूद हैं तथा अब इनमें VVPAT मशीन लगाने के लिए संबंधित उपकरण भेजे जाएंगे।
क्या है VVPAT ?
VVPAT से जहां मतदाता को स्क्रीन पर कुछ सेकंड के लिए दिख जाएगा कि उसने किसको वोट दिया है, वहीं मशीन से एक पर्ची निकलेगी जिसमें जिस उम्मीदवार को वोट दिया गया है उसका नाम, चुनाव चिन्ह तथा पर्ची का सीरियल नंबर होगा जो एक अलग बाक्स में मतदान केंद्र का पीठासीन अधिकारी रख देगा। EVM से मतगणना के दौरान अगर उम्मीदवार कहता है कि उसे EVM में दर्ज मतों पर भरोसा नहीं है तो फिर इन पर्चियों को गिना जाएगा तथा जिस उम्मीदवार को जो मत मिले हैं उन्हें लिखा जाएगा।
सुप्रीम कोर्ट ने दिए थे आदेश
गौरतलब है कि VVPAT के उपयोग के लिए सुप्रीम कोर्ट ने 8 अक्टूबर 2013 को आदेश दिए थे। जिसमें कहा था कि इसे धीरे-धीरे उपयोग में लाया जाए। चुनाव आयोग ने तब से कई चुनी हुई विधानसभा एवं लोकसभा सीटों पर इसका उपयोग किया, लेकिन अब चुनाव आयोग ने निर्णय लिया है कि आने वाले सभी विधानसभा एवं लोकसभा आम चुनावों तथा उपचुनावों में VVPAT का उपयोग किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि नगरीय एवं पंचायत चुनाव कराने वाला राज्य निर्वाचन आयोग अपनी अलग EVM रखता है तथा विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव कराने वाले चुनाव आयोग की अलग EVM होती हैं तथा हर जिले के कलेक्टर के अधीन ये दोनों EVM मशीनें संरक्षित होती हैं तथा दोनों आयोग हर चार माह में इनके संधारण की रिपोर्ट संबंधित जिला कलेक्टरों से लेते हैं। एसएस बंसल संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मप्र का कहना है कि प्रदेश की चित्रकूट एवं मुंगावली विधानसभा सीटों के उपचुनावों में VVPAT मशीन का उपयोग होगा। इसके लिए चुनाव आयोग के निर्देश मिल गए हैं।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: सबूत के आभाव में बरी हुए गैंगरेप के आरोपी, लोअर कोर्ट से मिली थी 20 साल की सजा
दैनिक भास्कर हिंदी: अब जनता सीधे चुनेगी सरपंच, 114 ग्राम पंचायतों के लिए 23 सितंबर को वोटिंग
दैनिक भास्कर हिंदी: नगरीय निकाय चुनाव : 43 सीटों पर 71 परसेंट हुआ औसत मतदान, वोटों की गिनती 16 को
दैनिक भास्कर हिंदी: चुनाव आयोग ने कहा 2019 के लोकसभा चुनाव में होगा VVPAT का इस्तेमाल