Brain Storming to Breakthrough: टेक्नोक्रेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में TEDx टॉक का आयोजन

टेक्नोक्रेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में TEDx टॉक का आयोजन

भोपाल। टेक्नोक्रेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में आयोजित TEDx टॉक 2025 का मुख्य उद्देश्य प्रेरणादायक अनुभव साझा करना और युवाओं को आत्मविश्वास, नवाचार, और लगन की भावना से भरना था। इस आयोजन में विभिन्न क्षेत्रों से आए 8 वक्ताओं ने अपने जीवन की असाधारण यात्राओं को साझा किया।

यह भी पढ़े -RGPV के दीक्षांत समारोह में TIT Technocrats के 8 छात्रों को गोल्ड मेडल से नवाजा गया

प्रमुख वक्ता और उनकी प्रेरक कहानियाँ कुछ इस प्रकार रहा:

एक पर्वतारोही ने बताया कि कैसे सीमित संसाधनों और कठिन परिस्थितियों के बावजूद उन्होंने माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की।

एक कारगिल योद्धा ने बताया कि एक साधारण परिवार से उठ कर भारतीय सेना में शामिल होकर कारगिल युद्ध में अपना योगदान कैसे दिया ।

विज्ञान की चुनौतियों और समाज के लिए योगदान के विषय में भी बातचीत हुई।

एक वक्ता ने सामाजिक चेतना जगाने की उनकी यात्रा युवाओं को रचनात्मकता के महत्व से रूबरू करवाया।

एक उद्यमी ने बताया कि शून्य से शुरू कर कैसे उन्होंने एक सफल स्टार्टअप खड़ा किया, यह बेहद प्रभावशाली था।

एक वक्ता द्वारा मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने की उनकी पहल को खूब सराहा गया।

ज्ञात हो TEDx एक वैश्विक मंच है जो "विचार जो बदल सकते हैं" (Ideas Worth Spreading) के सिद्धांत पर आधारित है। इसका उद्देश्य है -

  • लोगों को जोड़ना और संवाद को बढ़ावा देना
  • नवाचार, प्रेरणा, और सह-सृजन को प्रोत्साहित करना
  • समुदायों में सकारात्मक परिवर्तन की लहर लाना।

यह आयोजन न सिर्फ सुनने वालों को प्रेरित करने वाला था, बल्कि यह दिखाता है कि सीमित संसाधनों, बाधाओं, या सामाजिक परिस्थितियों के बावजूद किसी भी व्यक्ति के लिए सफलता प्राप्त करना संभव है — यदि उनमें जुनून, समर्पण और दृढ़ इच्छाशक्ति हो।

संस्थान के प्रबंधन ने कार्यक्रम की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया, एवं कार्यक्रम के ऑर्गनाइजर डॉ संगीता कुमार और उनकी टीम को बधाई दी।

Created On :   5 July 2025 4:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story