सी-विजिल पर आ रही फर्जी शिकायतें, अब तक 107 में 30 निराधार

C Vigil portal : 30 out of 107 complaints are found baseless
सी-विजिल पर आ रही फर्जी शिकायतें, अब तक 107 में 30 निराधार
सी-विजिल पर आ रही फर्जी शिकायतें, अब तक 107 में 30 निराधार

डिजिटल डेस्क, कटनी। लोकसभा निर्वाचन में सी-विजिल पोर्टल की सुविधा का उपयोग के साथ लोग दुरुपयोग करते हुए चुनाव में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों की कीमती समय बर्बाद कर रहे हैं। अब तक इसके माध्यम से 107 शिकायतें आयोग के पास पहुंची। जिसमें 78 शिकायतें तो ऐसी रहीं, जिनका संबंध पोस्टर बैनर या फिर अन्य मामलों में निर्वाचन से रहा, लेकिन 28 मामले ऐसे रहे, जिनका दूर-दूर तक चुनाव से संबंध नहीं रहा। कोई ट्रेन में सफर करते समय विजिल के एप में अपना फोटो डालता रहा, तो कुछ लोग ऐसे भी रहे। जिन्हें मजदूरों को मजदूरी देना भी रास नहीं आया।

मुड़वारा में सर्वाधिक शिकायतें
खजुराहो लोकसभा संसदीय सीट के मुड़वारा विधानसभा में सबसे अधिक लोगों ने शिकायतें दर्ज कराई हैं। सोमवार दोपहर तक 32 लोगों ने कंप्लेन दर्ज कराई थी। जिसमें से 26 शिकायतों का निराकरण कर दिया गया है। विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक चर्चित विजयराघवगढ़ विधानसभा में इस बार सबसे कम शिकायतें आई हैं। यहां से 5 लोगों ने ही अपनी शिकायतें दर्ज कराई हैं। बहोरीबंद विधानसभा में 8 शिकायतें आई हैं। शहडोल लोकसभा संसदीय सीट का बड़वारा विधानसभा जिसमें 29 अप्रैल को मतदान होना है। यहां पर 32 लोगों ने शिकायत दर्ज कराई हैं।

बैनर-पोस्टर के अधिक मामले
चुनाव प्रचार में जगह-जगह लगाए जा रहे बैनर-पोस्टर के अधिक शिकायतें एप के माध्यम से प्राप्त हुई हैं। अधिकांश जगहों पर यह शिकायतें सही पाई गई। जिसमें निर्वाचन अमला ने बगैर अनुमति के लगाए गए बैनर-पोस्टरों को हटाने का काम किया। शासकीय संपत्ति में किए जा रहे प्रचार पर प्रत्याशियों के विरुद्ध संपत्ति विरुपण अधिनियम के तहत कार्यवाही भी की गई।

इनका कहना है
सी-विजिल में जितनी भी शिकायतें मिलती हैं। सभी की जांच की जाती है। जो शिकायतें सही पाई जाती हैं उसका समय सीमा के अंदर निराकरण भी किया जाता है। इसके लिए अधिकारी और कर्मचारी लगे हुए हैं। इस एप में ऐसी शिकायतें जो निराधार होती हैं उन्हें बंद कर दिया जाता है। लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सजग है।
- आर. उमा महेश्वरी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी

Created On :   23 April 2019 1:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story