जयपुर शहर में घरेलू विद्युत कनेक्शन के लिए सभी सहायक अभियंता कार्यालयों में 7 से 9 सितंबर तक आयोजित होंगे शिविर
डिजिटल डेस्क, जयपुर। शहर में घरेलू विद्युत कनेक्शन के लिए सभी सहायक अभियंता कार्यालयों में 7 से 9 सितंबर तक आयोजित होंगे शिविर जयपुर, 6 सितम्बर। जयपुर डिस्कॉम के जयपुर नगर वृत्त में नए घरेलू विद्युत कनेक्शन जारी करने के लिए सभी सहायक अभियंता कार्यालयों में 7 सितंबर से 9 सितंबर, 2020 तक प्रातः 11 बजे से सांय 4.00 बजे तक शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जयपुर नगर वृत के अधीक्षण अभियंता श्री एस. के. राजपूत ने बताया कि जयपुर शहर के 32 सब डिवीजन कार्यालयों में घरेलू कनेक्शन जारी करने के लिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक कनेक्शन लेने के इच्छुक आवेदक इसका लाभ उठा सकें । उन्होंने बताया कि पृथ्वीराज नगर में जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जारी पट्टों पर विद्युत कनेक्शन जारी किए जाएंगे एवं जिन कॉलोनियों में विद्युतीकरण नहीं हुआ है ऎसे क्षेत्र की कॉलोनियों में नियमानुसार शुल्क जमा करवाने पर कनेक्शन जारी किए जाएंगे । शिविरों में राज्य सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना से बचाव हेतु जारी दिशा निर्देशों के तहत सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की जाएगी । इसके साथ ही शिविर में एक साथ 10 से अधिक लोगों के आने पर टोकन सिस्टम की व्यवस्था की जाएगी ताकि लोग सामाजिक दूरी बनाकर रह सकें । शिविर में पीने के पानी एवं छाया की व्यवस्था के भी निर्देश दिए गए हैं। आवेदक शिविर में वांछित कागजात यथा भरा हुआ आवेदन पत्र, विद्युत फिटिंग का घोषणापत्र प्रमाण पत्र, भवन के स्वामित्व का प्रमाण यथा रजिस्ट्री, यदि किरायेदार है तो किरायानामा और 50 का स्टांप पेपर साथ लेकर आए । शहरी क्षेत्र में स्थायी शुल्क 3000 रूपये, मीटर सुरक्षा राशि सिंगल फेज के लिए 350 रूपये व थ्री फेज के लिए 650 रूपये एवं धरोहर राशि 100 रूपये प्रति कि.वा. तथा किरायेदार के मामले में 200 रूपये प्रति कि.वा. आदि शुल्क जमा किया जाकर रसीद शिविर में ही प्रदान की जावेगी और विद्युत कनेक्शन शीघ्र जारी करने की कार्यवाही की जाएगी। सर्विस लाईन और मीटर विद्युत निगम द्वारा उपलब्ध करवाये जाएंगे। ------
Created On :   7 Sept 2020 1:50 PM IST