अब NVDA की नहरें जलसंसाधन विभाग की नहरों से जुड़ेंगी

Canals of NVDA will connect to the canals of the Department of Water Resources
अब NVDA की नहरें जलसंसाधन विभाग की नहरों से जुड़ेंगी
अब NVDA की नहरें जलसंसाधन विभाग की नहरों से जुड़ेंगी

डिजिटल डेस्क,भोपाल। इस बार वर्षा कम होने से कई जलाशय सूख गए हैं जिनसे जुड़ी जल संसाधन विभाग की नहरों में पानी नहीं है। नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण यानि एनवीडीए की नहरों में पानी उपलब्ध है। इसलिए पहली बार एनवीडीए की नहरों का पानी जल संसाधन विभाग की नहरों में डालने का नवाचार किया जा रहा है। यह काम जबलपुर जिले की सिहोरा विधानसभा क्षेत्र में किया जाएगा।

दरअसल सिहोरा की बरनु-मढ़ई की नहरें जल संसाधन विभाग के अवर्षा से प्रभावित जलाशयों के कारण सूख गई हैं। इससे करीब तीन दर्जन ग्रामों की खेती नहरों का पानी न मिलने से प्रभावित हो रही हैं। इनके पास ही एनवीडीए की बरगी नहरें निकल रही हैं जो सतना-रीवा की ओर जा रही हैं तथा इसमें पर्याप्त पानी है। क्षेत्रीय भाजपा विधायक नंदनी मरावी ने जल संसाधन विभाग की नहरों में एनवीडीए की नहर से टी लगाकर पानी देने की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की। जिस पर जल संसाधन एवं एनवीडीए के अधिकारियों ने संयुक्त रुप से सर्वे किया तथा एनवीडीए ने टी लगाकर अपनी नहर से पानी देने के लिए एनओसी दे दी है। टी लगाकर पानी देने का सर्वे करने के बाद विस्तृत प्राक्कलन उच्चाधिकारियों के पास भेज दिया गया है। जहां से इसके जल्द स्वीकृत होने की आशा है। गौरतलब है कि अब तक प्रदेश में नदी जोड़ो अभियान सुना जाता था,लेकिन अब जल संसाधन विभाग की नहरें एनवीडीए की नहरों से जोड़ने का काम किया जा रहा है। सिहोरा में यह प्रयोग सफल होने पर अन्य जिलों में भी इसका क्रियान्वयन हो सकेगा।

सिहोरा भाजपा विधायक नंदनी मरावी का कहना है कि मैंने ही अपने क्षेत्र में स्थित जल संसाधन विभाग की नहरों को टी लगाकर एनवीडीए की नहर से जोड़ने का प्रस्ताव किया था। सीएम ने इस पर दोनों सरकारी एजेंसियों से संयुक्त सर्वे कराया है तथा एनवीडीए इसके लिए तैयार भी है। जल्द ही इसकार एस्टीमेट स्वीकृत हो जाएगा और किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिल जाएगा।

Created On :   8 Nov 2017 11:24 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story