GST के कारण प्रदेश में रद्द हुए 9 अरब से ज्यादा के टेण्डर

Canceled due to MP GST, about 9.9 billion Tender
GST के कारण प्रदेश में रद्द हुए 9 अरब से ज्यादा के टेण्डर
GST के कारण प्रदेश में रद्द हुए 9 अरब से ज्यादा के टेण्डर

डिजिटल डेस्क, भोपाल। प्रदेश में 1 जुलाई से लागू हुए GST के कारण जल संसाधन विभाग ने 9 अरब 41 करोड़ 95 लाख 7 हजार रुपयों के कुल 46 Tender निरस्त कर दिए हैं। जल संसाधन विभाग के Engineer आरके सुकलीकर का Tender निरस्तीकरण का यह आदेश, सोमवार को जल संसाधन विभाग के सभी Chief engineers को जारी कर दिया गया।

आदेश में कहा गया है कि 1 जुलाई 2017 से GST लागू होने से नया Unified Schedule of Rates यानी USR आगामी 20 अगस्त 2017 से लागू किया जाना है। इसलिये सभी tender निरस्त किये जाते है । Canceled tenders को नए USR के अनुसार, पुनरीक्षित कर 25 अगस्त 2017 तक नए tenders आमंत्रित करने के लिये कहा गया है। बता दें कि निर्माण कार्यों हेतु Unified Schedule of Rates के तहत दरों का निर्धारण होता है।

Created On :   14 Aug 2017 1:37 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story