नागपुर में जल्द शुरु होगा कैंसर अस्पताल का काम

Cancer hospital work will start soon in Nagpur
नागपुर में जल्द शुरु होगा कैंसर अस्पताल का काम
निर्माण कार्य जल्द शुरू नागपुर में जल्द शुरु होगा कैंसर अस्पताल का काम

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नागपुर के शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल के परिसर में कैंसर अस्पताल का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। कैंसर अस्पताल की इमारत का काम नागपुर सुधार प्रन्यास के माध्यम से होगा। अस्पताल की इमारत का निर्माण काम एक से डेढ़ साल में पूरा होगा। विधान परिषद में राज्य के मेडिकल शिक्षा मंत्री गिरीश महाजन ने यह आश्वासन दिया। गुरुवार को सदन में भाजपा सदस्य प्रवीण दटके ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए कैंसर अस्पताल के निर्माण काम शुरू करने का मुद्दा उठाया था। महाजन ने कहा कि नागपुर के कैंसर अस्पताल व रिसर्च सेंटर के लिए 20 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। इससे अगले दो महीने में टेंडर प्रक्रिया पूरी करने के बाद अस्पताल का निर्माण काम शुरू किया जाएगा। महाजन ने कहा कि अस्पताल की इमारत का काम पूरा होने तक अस्थायी अस्पताल शुरू करने की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए आवश्यक मशीनों की खरीदी 23 करोड़ 20 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं। उन्होंने कहा कि नागपुर में 100 बिस्तर का कैंसर अस्पताल खोलने के लिए 6 मार्च 2019 को मंजूरी दी गई थी। लेकिन किसी कारण अस्पताल की इमारत का काम शुरू नहीं हो पाया था।
 

Created On :   16 March 2023 9:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story