खम्भे से टकराकर कार गड्ढे में गिरी, एक मृत, चार गंभीर

Car collided with a pole and fell into a pit, one dead, four serious
खम्भे से टकराकर कार गड्ढे में गिरी, एक मृत, चार गंभीर
खम्भे से टकराकर कार गड्ढे में गिरी, एक मृत, चार गंभीर

डिजिटल डेस्क स्लीमनाबाद । राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 में आए दिन हादसे हो रहे हैं। शुक्रवार को स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के छपरा के समीप तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खम्भे से टकराकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। जिससे एक युवक की मौत हो गई और तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान अतीख शेख पिता अनेक शेख उम्र 40 वर्ष मॉडल कॉलोनी पुणे के रूप में हुई।  टीआई अजय सिंह ने बताया कि पांडे परिवार अपनी एक्सयूवी कार क्रमांक एमएच-12 एस-4515 से  पूना से रीवा की ओर जा रहे थे। दोपहर करीब तीन बजे छपरा स्थित टाटा मोटर्स के सामने अनियंत्रित होकर कार खंभे से टकराती हुई नीचे गड्ढे में जा गिरी। जिससे अतीख शेख की घटना स्थल पर मौत हो गई। जबकि वाहन में सवार रोहित पांडे व तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से उपचार के लिए शासकीय अस्पताल सिहोरा भेजा है। पुलिस ने मामला कायम कर विवेचना आरंभ कर दी है।
 

Created On :   5 Dec 2020 6:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story